रायपुर / रायपुर में एक बार फिर रातभर हुक्का बार और मयखानों में जाम छलकने लगे है | जबकि सरकार ने हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाया है और होटल, ढाबों और रेस्टोरेंट में सिर्फ ‘पिक एंड ड्राइव’ सर्विज की इजाजत दी है | तमाम कायदे कानूनों को अब धुएं में उड़ाना शुरू हो गया है | सबसे ख़राब हालात एयरपोर्ट रोड की है | यहाँ लोग स्थानीय माना थाने की पुलिस को ‘माना गैंग’ के नाम से पुकारने लगे है | बताया जा रहा है कि उसके संरक्षण और इजाजत से ही इन दिनों रेस्टोरेंट मालिक चांदी काट रहे है |
जानकारी के मुताबिक रायपुर आउटर में एक बार फिर हुक्का बार और अवैध मयखानों में महफिले सजने लगी है | हाल ही में तेलीबांधा थाने से सम्बद्ध 112 सब्बो नंबर एक्के बर सर्विस वाहन पर पुलिस कर्मियों द्वारा जाम छलकाए जाने का मामला सामने आया था | यह मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा कि बीती रात VIP रोड स्थित एक कैफ़े पर कांग्रेस के एक नेता के पुत्र और उसके साथियों ने नशे में जमकर हंगामा किया | इस टोली ने एक युवक को बुरी तरह से पीटा | स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर पीड़ित युवक को थाने भेजा |
जानकारी के मुताबिक तेलीबांधा थाना स्टाफ ने आधी रात इस पीड़ित युवक का डॉक्टरी मुलाहिजा करवाया | मारपीट करने वाले नेता पुत्र और उसके सभी साथी नशे में धुत्त बताये जा रहे थे | बताया जा रहा है कि इस मार्ग पर ज्यादातर हुक्का बारों में खुलेआम हुक्का और शराब पिलाई जा रही है | आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले कांग्रेसी नेता के पुत्र और उसके सभी साथी भी इन्ही ठिकानों में मौज -मस्ती के लिए पहुंचे थे |
उधर VIP रोड में PTS चौक के पास स्थित कई रेस्टोरेंट भी देर रात तक संचालित हो रहे है | यहाँ भी हुक्का बार और अवैध शराब जैसी सुविधाएं माना थाने के संरक्षण में मुहैया कराई जा रही है | ग्राहकों को पूरा यकीन दिलाया जा रहा है कि उनकी अय्याशी में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी | वे बेखौफ होकर हुक्का पिए और आखरी कश तक का आनंद ले | इस रेस्टोरेंट – हुक्का बार की पार्किंग में भी ग्राहकों को उनके वाहनों में बैठकर जाम छलकाने की सुविधा दी गई है |
यही नहीं रेस्टोरेंट के तमाम टेबलों पर खुलेआम शराब परोसी जा रही है | जबकि रेस्टोरेंट के ठीक सामने माना थाने का मोबाइल स्टाफ अपनी ड्यूटी बजाते नजर आता है | PTS चौक पर पुलिस ट्रेनिंग संस्थान में आवाजाही करने वाले पुलिस कर्मी भी इस नज़ारे को देखकर हैरत में पड़ जाते है | दरअसल रेस्टोरेंट के मुख्य दरवाजों पर एक दरबान बिठा दिया जाता है | इस दरबान के हाथों में ताला चाभी होती है | चुनिंदा ग्राहकों को एंट्री देने के बाद मुख्य दरवाजे पर फिर ताला जड़ दिया जाता है |
ये भी पढ़े : पत्नी ने इलेक्ट्रिक कटर से कई टुकड़ों में काटी पति की लाश, समलैंगिक संबंधों को लेकर फटकारने पर रची घिनौनी साजिश, तीन बहनों ने मिलकर दी खौफनाक सजा, हैरत में पुलिस
दो दिन पहले माना थाना स्टाफ ने रात करीब 12 बजे इस रेस्टोरेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी | लेकिन इस नज़ारे को देखने के बाद भी खामोश रहे | रेस्टोरेंट परिसर में पुलिस वाहन में पहुंचे स्टाफ ने डीजे साउंड, हेलोजन और लाइटे बंद करवाई, फिर होटल संचालक से बातचीत कर वापिस लौट गए | इस दौरान होटल संचालक ने तनाव में आये ग्राहकों को बताया कि अपने ही लोग है | वे बेफिक्री के साथ मौसम का आनंद ले |