रायगढ़ बना कोरोना का हब ,पुलिस लाइन सहित निगम कार्यालय सील , 480 से अधिक पॉजिटिव केस मिलने से स्थिति हुई खराब

0
5

रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना

रायगढ़ / रायगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज एक साथ 27 नए केस मिले हैं जिनमें सर्वाधिक 14 कोरोना पॉजिटिव उर्दना पुलिस लाईन के बटालियन में मिले हैं उसके बाद छातामुरा, पुसौर के अलावा प्राची विहार कालोनी में भी कोरोना मरीज मिलने से पूरा शहर धीरे-धीरे कोरोना मरीजों से घिरता जा रहा है। आज ही सुबह नगर निगम में मेयर इन कौंसिल सदस्य सहित 07 पॉजिटिव केस मिलने के बाद निगम कार्यालय को सील किया गया उसके बाद उर्दना पुलिस लाईन में भी एक साथ बटालियन के 14 जवान संक्रमित मिलने से बटालियन को भी सील किया जा रहा है और कल भी सारंगढ़ थाने के 05 पुलिस कर्मी पॉजिटिव मिलने से थाने को भी सील कर दिया गया था। धीरे-धीरे सरकारी कार्यालयों में कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीजों की संख्या मिलने से स्थिति स्वास्थ्य विभाग के हाथों से निकलती दिखाई दे रही है। चूंकि अब तक रायगढ़ जिले में 480 केस मिल चुके हैं और धीरे-धीरे यह आकड़ा बढ़ता जा रहा है।

कल ही रायगढ़ शहर सहित अलग-अलग ब्लाक में करीब 45 मामले मिले थे और आज एक बार फिर से शहर व आसपास के इलाकों में 27 नए मामले सामने आए हैं इसकी पुष्टि करते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसएन केशरी ने बताया कि रायगढ़ शहर में अब धीरे-धीरे कोरोना मरीजों की बढ़ती गति कम्यूनिटी स्पे्रड जैसी हो गई है। चूंकि अब जो मरीज मिल रहे हैं वे स्थानीय हैं जो बाहरी लोगों के संपर्क में आने के बाद कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। उनका कहना है कि जिले में बढ़ती संख्या को देखते हुए 100 बिस्तर वाले कोविड अस्पताल के साथ-साथ 300 नए बिस्तर के लिए तीन जगहों को अधिग्रहित किया गया है। जिसमें नए मरीजों को रखा जाएगा।