स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार , संचालक समेत पांच युवतियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार |

0
8

रायपुर / राजधानी रायपुर में 3 दिनों के अंदर ही एक और सेक्स रैकेट का खुलासा पुलिस ने किया है | दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का कारोबार चलाया जा रहा है | सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने पंडरी में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कारोबार चलाने वाले संचालक और 5 युवतियों को  गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर पीटा एक्ट के तहत पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई की है। स्पा सेंटर से पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध सामान के रजिस्टर भी बरामद किए हैं। 2 दिन पहले ही रायपुर में एक और सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था।   

सिविल लाइन थाना प्रभारी मोहसिन खान के अनुसार लंबे समय से  रायपुर के पंडरी इलाके में मशहूर स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट की सूचना पुलिस को मिल रही थी | मुखबिर की सूचना पर पुलिसर्मियों ने मंगलवार की रात 8.30 बजे छापा मारा स्पा सेंटर में छापा मारा और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। स्पा सेंटर संचालक और कर्मचारियों से पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे है। पकड़ी गई लड़कियों में से दो नागालैंड, दो सिक्किम और एक छत्तीसगढ़ की है।