उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू ]
रायगढ़ जिले लैलूंगा इलाके के लोकप्रिय विधायक चक्रधर सिंह सिदार अपने जनसंपर्क के दौरान विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल हुए । तमनार ब्लाक के सराईपाली में चल रहे राम नाम यज्ञ में शामिल होकर विधायक चक्रधर सिंह सिदार द्वारा छेत्र की खुशहाली और उन्नति की मंगल कामना की गई । पूजन कार्य के साथ ही विधायक और उनके उनके साथी जिला पंचायत के पूर्व सदस्य युवा नेता अशोक अग्रवाल द्वारा पूरे गाँव मे जनसंपर्क किया गया । इसके पश्चात विधायक व उनके सहयोगी गौरमुड़ी गाँव मे चल रहे हरिहाठ यज्ञ में शामिल होने पहुँचे वहां भी सभी द्वारा यज्ञ देव से छेत्र की खुशहाली और संवृद्धि की मंगल कामना की गई ।
तत्पश्चात विधायक और उनके साथी शिवपुरी में चल रहे आर्यवीर दल के युवा चरित्र निर्माण कार्यक्रम के समापन अवसर पर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के साथ बतौर मुख्य अतिथि मंच साझा करते हुए शामिल हुए ।बेहतर भविष्य बेहतर राष्ट्र के निर्माण में बेहतर युवा के इस कार्यक्रम में युवाओ को अपने बेहतरीन के लिए प्रशक्षण दिया जा रहा था ।अंत मे विधायक चक्रधर सिदार ने शिवपुरी बस्ती में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी और उसके निदान में सहयोग करने का भरोसा दिलाया ।कार्यक्रम में शुरू से अंत तक जिला पंचायत के पूर्व सदस्य व जिला कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक अग्रवाल,विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रोशन पंडा, चमरू सिदार,संदीप भोय, भिखारी गुप्ता,ईस्वर किसान,पिलाडाउ सिदार,मिनकेटन भोय, हज़ारु राम सिदार,भोगसिंह सिदार भी शामिल रहे ।