रिपोर्टर – अरविन्द यादव
महासमुंद / छत्तीसगढ़ में रायपुर के बाद अब महासमुंद में ब्राउन शुगर का कारोबार जोर पकड़ रहा है | इस बीच एक तस्कर के पुलिस के हत्थे चढ़ने से इसके कारोबारियों में हड़कंप मचा है | महासमुंद के कई इलाकों में तस्कर सुनियोजित रूप से ब्राउन शुगर उपलब्ध करवा रहे है | पुलिस ने भी सक्रियता का परिचय देकर एक तस्कर को धर दबोचा | फ़िलहाल उससे पूछताछ जारी है | पुलिस की माने तो इस गिरोह से जुड़े कई लोग उसके निशाने पर है |
जिला पुलिस की टीम ने 730 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ राजस्थान जोधपुर निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रायपुर स्थित लोकायुक्त कार्यालय में 2008 से चपरासी के पद पर कार्यरत है। आरोपी से बरामद ब्राउन शुगर की कीमत 1 करोड़ 46 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी कार्रवाई है। आरोपी से एक ऑटोमेटिक पिस्टल 7.6 एम. एम. 2 मैग्जीन और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, एएसपी मेघा टेम्भुरकर ने आज दोपहर डेढ़ बजे एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी मूलत: राजस्थान जोधपुर का रहने वाला है जो पाकिस्तान बॉर्डर पर है। अत: इस मामले को पाकिस्तान से भी जोडक़र देखा जा रहा है। आरोपी शंकर वैष्णव निवासी कांसीराम नगर रायपुर आज सुबह रायपुर की ओर से मैस्ट्रो मैजिक वाहन में ब्राउन शुगर लेकर ओडिशा खरियार रोड जा रहा था कि घोड़ारी नदी मोड़ के पास पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछता
एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, एएसपी मेघा टेम्भुरकर ने आज दोपहर डेढ़ बजे एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी मूलत: राजस्थान जोधपुर का रहने वाला है जो पाकिस्तान बॉर्डर पर है। अत: इस मामले को पाकिस्तान से भी जोडक़र देखा जा रहा है। आरोपी शंकर वैष्णव निवासी कांसीराम नगर रायपुर आज सुबह रायपुर की ओर से मैस्ट्रो मैजिक वाहन में ब्राउन शुगर लेकर ओडिशा खरियार रोड जा रहा था कि घोड़ारी नदी मोड़ के पास पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताया। पुलिस का कहना है कि जैसलमेर के रास्ते पाकिस्तान के किसी गिरोह का सदस्य हो सकता है। लिहाजा पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। आरोपी के खिलाफ धारा 21सी, 22 तथा 25आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई जारी है।