नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी दहशत फैलाने और निर्माण कार्य में बाधा डालने की कोशिश की है । नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे दो दर्जन से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया । नक्सलियों की आगजनी में सभी वाहन जलकर खाक हो गए हैं |
मामला महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले कुरखेड़ा तहसील के दादापुर का है | यहां राष्ट्रीय राजमार्ग का काम चल रहा है | बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में नक्सली मौके पर पहुंचे और सड़क के काम पर लगी सभी 27 गाड़ियों में आगजनी कर दी | जिसमें 11 टिप्पर, डामर प्लांट की मिक्चर मशीन, जनरेटर और दो पेट्रोल डीजल के टैंक शामिल हैं | अंदेशा जताया जा रहा है कि नक्सलियों की इस आगजनी में करीब सात से दस करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है | घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा | बताया जा रहा है कि जिस कंपनी को रोड बनाने का ठेका मिला था वह छत्तीसगढ़ के दुर्ग है |
बताया गया कि बीते कुछ दिनों से इलाके में नक्सली गतिविधियां तेज हो गई है । अभी 2 दिन पहले भी नक्सली पुलिस बल पर हमला कर दिया था । हालांकि इस हमले में पुलिस बल को कोई नुकसान नहीं हुआ था । वहीं मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे । आगजनी की घटना के बाद पुलिस बल मौके के लिए रवाना किया गया है ।
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
इधर सुकमा में चिंतलनार के जंगलो में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई | मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए वही जवानो से घटना स्थल से इंसास, 303 रायफल भी बरामद किया है । दरअसल 30 अप्रैल की शाम CRPF की कोबरा बटालियन 201 की 10,11 और 12 नम्बर की टुकड़ी सर्चिंग एवं एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी । जहां घात लगाए बैठे नक्सलियों ने मौका पाकर जवानों पर फायरिंग शुरु कर दी । वही जवानों ने भी नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग की जिसपर नक्सलियों खुद को कमजोर पड़ता देख घटना स्थल से भाग खड़े हुए । जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर सर्चिंग के दौरान काली वर्दी में 4 शव, 1 इंसास , 2 नग 303 रायफल बरामद किया ।