छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता की पुण्यतिथि पर सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश जिला अध्यक्ष नगरपालिका ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

0
13

रिपोर्टर-रफीक खांन

सुकमा – छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता की पुण्यतिथि पर सुकमा जिला मुख्यालय में कांग्रेस कमेटी ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष श्रीमती महेश्वरी बघेल के नेतृत्व में आयोजित सभा में जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ साहू व आला कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित दी गई । इस दौरान कवासी हरीश ने कहा कि मिनीमाता ने समाज के निचले तबके के कल्याण के लिए और पिछड़ेपन को दूर करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने नारी शिक्षा के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। उनका जीवन हम सबके लिए अनुकरणीय है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती माहेश्वरी बघेल ने कहा कि सरल और सहज व्यक्तित्व की धनी मिनीमाता ने अपना पूरा जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित कर दिया। असम में जन्मी मिनीमाता विवाह के बाद छत्तीसगढ़ के जन-जीवन में रच-बस गई। दीन-दुखियों की सेवा के लिए वे आजीवन समर्पण के साथ लगी रहीं। दलितों के नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिये अस्पृश्यता निवारण अधिनियम को संसद में पारित कराने में उन्होंने महती भूमिका निभाई।

नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद मिनीमाता ने बाल विवाह, दहेज प्रथा दूर करने के लिए आवाज उठाई। तो गरीबी, अशिक्षा दूर करने के लिए भी काम करती रहीं। प्रदेश की पहली महिला सांसद मिनी माता जो जन्मीं तो असम में, लेकिन कर्मभूमि छत्तीसगढ़ काे चुना।नगर कांग्रेस अध्यक्ष शेख सज्जार ने मंगलवार को पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कहा कि लोकसभा का पहला चुनाव 1951-52 में हुआ था। मिनीमाता 1951 से 1971 तक लोकसभा सांसद रहीं। उन्होंने मानव कल्याण, नारी उत्थान, किसान, मजदूर, छूआछूत कानून, बाल विवाह, दहेज प्रथा, महिला शिक्षा और छत्तीसगढ़ राज्य के लिए आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस दौरान नगर कांग्रेस के महामंत्री राजेश नारा, वरिष्ठ कांग्रेसी मनोज चौरसिया, भूतपूर्व पार्षद रम्मू राठी, रोहित पांडेय, एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।