फिर शर्मनाक घटना, छेड़खानी के बाद मौत, अपने ही वतन में शिकार हुई भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा, सीबीएसई में टॉप करने पर अमेरिका में मिली थी 4 करोड़ की स्कॉलरशिप, आरोपी गिरफ्त से बाहर, जांच में जुटी योगी की पुलिस

0
9

बुलंदशहर / उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को कड़ाई के साथ लागू किये जाने के बावजूद एक बार फिर दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां मनचलों ने स्कूटी सवार छात्रा के साथ छेड़खानी की | मनचलों ने उसे छेड़ने की नियत से ओवरटेक करने की जब कोशिश की, तभी पीड़ित लड़की की स्कूटी फिसल गई | इस हादसे में छात्रा की मौत हो गई। यह होनहार छात्रा अमेरिका में पढ़ती थी और उसे 4 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप मिली थी।

जानकारी के मुताबिक इस छात्रा का नाम सुदीक्षा भाटी है, जो गौतम बुद्ध नगर में दादरी तहसील के डेयरी स्कैनर इलाके में निवासरत थी | बताया जाता है कि हाल ही में अमेरिका से भारत लौटी सुदीक्षा अपने चाचा के साथ उसके मामा के घर जा रही थी | स्कूटी सवार इस छात्रा पर कुछ युवकों ने बुरी नजरे डाली |सिकंदराबाद मार्ग पर कुछ बुलेट सवार युवकों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। सुदीक्षा ने ध्यान नहीं दिया तो मनचलों ने ओवरटेक कर स्कूटी के आगे लाकर बुलेट रोक दी।

अचानक इन युवकों के इस व्यव्हार से सुदीक्षा हड़बड़ा गई | इसी दौरान उसे गाडी का ब्रेक लगाना पड़ा | इससे संतुलन गड़बड़ा गया और सड़क किनारे गिर गई | हादसे में उसके चाचा को भी चोट आई | लेकिन गंभीर रूप से घायल सुदीक्षा को अस्तपाल ले जाया गया | जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि सुदीक्षा मार्च में भारत आई थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण यहां फंस गई थी । उसे 20 अगस्त को वापस अमेरिका रवाना होना था। इससे पहले यह हादसा हो गया |

इस होनहार छात्रा के पिता के अनुसार, उनकी बेटी ने एचसीएल फाउंडेशन के विद्या ज्ञान स्कूल से पढ़ाई की थी। उसे साल 2018 में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे। इसके साथ ही उसने टॉप किया था। टॉप करने के कारण सुदीक्षा को अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप में दाखिला मिल गया था।

इसके बाद उसे 3.83 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप दी गई थी। इस परिवार को जरा भी उम्मीद नहीं थी कि उनकी बेटी आवारा युवकों की छेड़छाड़ का शिकार हो जाएगी | उधर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दायर कर जांच शुरू कर दी है। दोषी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। फ़िलहाल पीड़ित परिवार अपनी होनहार बेटी के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटा है |

इस घटना के बाद से विपक्ष उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर है | बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इस बारे में एक ट्वीट करके योगी सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है |