जोधपुर / राजस्थान के जोधपुर से एक गांव में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत की खबर रविवार को सामने आई थी | ये सभी 11 शव एक खेत में पाए गए थे | जाँच में जुटी पुलिस ने गहन तफ्तीश की, मौके का जायजा लिया और फॉरेंसिक प्रमाणों के आधार पर इस मौत पर से पर्दा उठाया है | पुलिस को शव के पास से जहर की शीशियां और इंजेक्शन मिले थे | इसके बाद मौके से कई तथ्य जुटाए गए | जांच में पाया गया है कि परिवार के सदस्यों को पहले नींद की गोलियां देकर सोने दिया गया |
ये सभी जब गहरी नींद में चले गए तब उन्हें घर के बाहर से घसीटकर भीतर लाया गया | फिर सभी लोगों को चूहे मारने की दवा का इंजेक्शन दिया गया है | प्रारंभिक जांच में यह भी तथ्य सामने आया है कि इस परिवार का 12वां सदस्य इसलिए बच गया क्योंकि वो घर पर मौजूद नहीं था | बताया जाता है कि यह शख्स खाना खाने के बाद नील गाय को भगाने के लिए खेत के दूसरे हिस्से में चला गया | देर हो जाने की वजह से वो वही पर ही सो गया था | जब वो सुबह घर लौटा तो उसने प्रत्येक सदस्य को मृत पाया था |
पुलिस की थ्योरी पर विश्वास करे तो इस परिवार की 25 साल की प्रिया ऊर्फ प्यारी ने परिवार के सभी सदस्यों को जहर का इंजेक्शन देकर मारा है | पुलिस के मुताबिक इस परिवार की दो लड़कियों लक्ष्मी और प्रिया ने पाकिस्तान से नर्सिंग का कोर्स किया था | वे इंजेक्शन लगाना बखूबी जानती है |
पुलिस की माने तो पारिवारिक क्लेश की वजह से प्रिया ने इस घटना को अंजाम दिया | उसके मुताबिक इस परिवारों के सदस्यों के बीच कुछ दिनों से जादू-टोना, टोटका और तांत्रिकों का भी चक्कर चल रहा था | यह परिवार अन्धविश्वास में भी फंसा हुआ था | पुलिस का कहना है कि मौके से मिले एक सुसाइड नोट से पता चल रहा है कि परिवार में आपसी कलह ज्यादा थी | पारिवारिक क्लेश काफी दिनों से चल रहा था.
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, जिस्मफरोशी के मामले में 5 लड़कियों समेत 7 गिरफ्तार
पुलिस ने तहकीकात में यह भी पाया कि मृतक राम और उसके भाई रवि की शादी जोधपुर में एक ही परिवार में हुई थी | इनकी 4 बहनों में दो पाकिस्तान से नर्सिंग का कोर्स करके लौटी थीं | पुलिस के मुताबिक इस परिवार की बाकी दो बहनों का रिश्ता भी जोधपुर के उसी परिवार में हुआ था, जिस परिवार में भाइयों का रिश्ता हुआ था | पुलिस ने इस मामले में किसी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है | उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है | फ़िलहाल इस परिवार का एक मात्र शख्स ही जीवित बचा है | उसी की ओर से एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया कराई गई है |