छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, जिस्मफरोशी के मामले में 5 लड़कियों समेत 7 गिरफ्तार

0
57

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ हुआ है। पुलिस ने छापेमार कार्रवाई में 2 लड़के और 5 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन इलाके में एक ठिकाने में दबिश देकर पुलिस ने जिस्म फरोशी का पर्दाफाश किया है | बताया जाता है कि सेक्स रैकेट का गिरोह दिल्ली से संचालित किया जा रहा था। इस रैकेट में उत्तरप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों से लड़कियों को बिलासपुर ला कर देह व्यापार कराया जा रहा था। लड़कियों के पास से विदेशी मुद्रा समेत संदेह स्पद सामग्री मिली है |

दबिश के बाद संलिप्त युवक और युवतियों के पास से 11 नग मोबाईल, एटीएम कार्ड 6 नग, पेनकार्ड और आधार कार्ड 6-6 नग, कडोम 25 नग, उत्तेजना पूर्ति के लिए दवाई और नगदी 26 हजार 150 रुपए जब्त किया गया है। बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल के मुताबिक मुखबिर की सूचना के आधार पर हीरालाल विहार कालोनी महर्षि रोड़ स्थित एक मकान पर दबिश दी गई | उनके मुताबिक इस मकान को किराए पर लेकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि यहाँ दूसरे राज्यों से लड़कियों को बुलाकर उनसे देह व्यापार कराया जा रहा था।

ये भी पढ़े : भोपाल में लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान पब में ‘दम मारो दम’, पुलिस ने रस्सी से बांधकर निकाली सैकड़ों युवकों की परेड, आरोपियों को छुड़वाने के लिए थाने में नेताओं का जमावड़ा

दबिश के दौरान 28 वर्षीय पवन पंजनाना निवासी ग्वालियर और 39 वर्षीय अमित चंद्रा निवासी औरंगाबाद को हिरासत में लिया गया है | पुलिस के मुताबिक ये दोनों युवक अलग-अलग राज्य दिल्ली, उत्तरप्रदेश, हरियाणा के युवतियों को यहाँ धंधा कराने के लिए लाते थे | गिरफ्तार युवतियां 20 से 30 वर्ष के बीच की है | सभी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।