गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव नहीं, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की बात का गृह मंत्रालय ने किया खंडन 

0
5

नई दिल्ली / केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अस्पताल में कोरोना की जांच नहीं हुई है और वह अभी तक कोविड-19 संक्रमण से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है।  गृह मंत्रालय को यह सफाई बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की वजह से देनी पड़ी है | मनोज तिवारी ने पहले लिखा कि अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन कुछ ही मिनटों में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया | मनोज तिवारी ने लिखा था, ‘देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह जी का कोविड रिपोर्ट आई नेगेटिव |’ लेकिन कुछ ही मिनटों में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया | गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए ट्वीट किया, अब तक गृह मंत्री अमित शाह की कोविड-19 जांच नहीं की गई है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे | इसके बाद खुद गृह मंत्री अमित शाह ने ये जानकारी दी थी | उन्होंने बताया था कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर्स की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है | संक्रमित पाए जाने के बाद अमित शाह को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था | गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी |