पानी के बहाव में बह गया हाथी, भारी बारिश और बाढ़ ने किया जन जीवन ठप्प, ढह गई सुरंग, केरल से हिमाचल तक आधा दर्जन से ज्यादा राज्यों में तबाही

0
12

दिल्लीं / देश के कई राज्यों में बाढ़ और तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है | हालत यह है कि इन राज्यों में एक बड़ी आबादी को जीने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है | रिकॉर्ड तोड़ बारिश से लोगों का हाल बेहाल है | केरल से लेकर हिमाचल तक और गुजरात से लेकर असम तक बारिश आफत बनकर बरस रही है | महीनों से पानी की मार झेल रही धरती और पहाड़ अभी भी चूर चूर हो रहे हैं | दक्षिण भारत में तो मॉनसून ने ऐसा पलटकर वार किया है कि एक बड़ी आबादी सुरक्षित ठिकानों की ओर रुख कर रही है |

उनके घरों और बस्तियों में पानी भर गया है | नदी से बह कर आने वाले जीवों से उनकी जान जोखिम में नजर आ रही है | जंगल में पानी के बहाव में हाथी तक बह गए हैं | कई घर नष्ट हो गए है | मुंबई पानी -पानी है, तो उत्तराखंड और हिमाचल में जमीन के कटने और लैंड स्लाइड की वजह से कई मुख्य सड़कों पर आवाजाही ठप है | केरल में एर्नाकुलम के जंगलों में इतनी बारिश हुई कि बाढ़ के पानी में एक जंगली हाथी भी बह गया | पेरियार नदी में पानी की चपेट में आये इस हाथी की मौत हो गई |

जब उसकी लाश तेज पानी में बहते लोगों ने देखी तो उसे एर्नाकुलम के पास नेरियामंगलम इलाके में निकाला गया | राज्य के वायनाड इलाके में भी बाढ़ के हालात बने हुए हैं | लगातार बारिश से राज्य की सभी नदियां उफन रही हैं | पनामारम इलाके में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं | केरल के इडुक्की में लैंडस्लाइड में 5 लोगों की मौत हो गई है | जबकि राहत और बचाव दल ने 10 लोगों को पानी में डूबने से बचा लिया | सैकड़ों बस्तियों का हाल टापू जैसा है | इन मकानों के आगे पीछे से नदी जैसी धार बह रही है, इलाके की सड़कें भी नदी की शक्ल ले चुकी हैं |

वायनाड, कोझीकोड और मलप्पुरम में भी बारिश ने ऐसा कहर ढाया है कि जन जीवन ही ठप हो गया | मौसम विभाग ने यहां आज भी बारिश की चेतावनी जारी की है | कर्नाटक में भी बाढ़ और बारिश कहर है | राज्य के ज्यादातर इलाके में सैकड़ों एकड़ के खेतों में पूरी तरह पानी भर गया है | इन इलाकों में फसल बर्बाद हो गई है | किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है | कर्नाटक के कोडगू में मूसलाधार बारिश से लबालब हुई कावेरी नदी की धार खौफ पैदा कर रही है | कई इलाकों में वो खतरे के निशान के ऊपर बह रही है | पहाड़ों पर उफनती कावेरी के झरने में इतना वेग है कि किसी को भी बहा ले जाए |

कोडगू में ही बारिश का कहर से दो मलबे में तब्दील हो गए और 5 लोग मलबे में दब गए. इधर, राज्य के निचले इलाके में चारों तरफ पानी ही पानी है | गांवों में आने-जाने के रास्ते ढूंढे नहीं मिल रहे हैं | ऐसे हालात में एक गर्भवती महिला को NDRF के जवानों ने अपनी बोट की मदद से अस्पताल तक पहुंचाया | कर्नाटक के चिकमंगलूर में भी मूसलाधार बारिश ने पहाड़ों को हिलाकर रख दिया है | भूस्खलन की वजह से दर्जनों भारी भरकम पेड़ जड़ से उखड़कर सड़कों पर गिर गए, इससे कई रास्ते बंद हो गए |

उधर असम में ब्रह्मपुत्र नदी ने ऐसा कोहराम मचाया है कि लोगों की जान जोखिम में है | पूर्वोत्तर भारत, बिहार और यूपी में आफत ढाने के बाद बाढ़ का खतरा अभी भी बना हुआ है | अब तक कई स्कूल, खेत, मकान ब्रह्मपुत्र में समा चुके हैं | असम से सटे सिक्किम में भी बाढ़ जैसे हालात हैं. यहां रंगीत नदी उफान पर है | जमीन धंसने से यहां के प्राचीन किराटेश्वर मंदिर को भी नुकसान पहुंचा है | उधर यूपी और बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी उतरने लगा है लेकिन कई इलाके अभी भी खतरे में हैं | 

खगड़िया में उफनाई गंडक ने तटबंध का करीब 90 फीसदी हिस्सा धराशाई कर दिया है | वहीं, यूपी के फर्रूखाबाद में गंगा का पानी चेतावनी के स्तर तक आ चुका है | यहां दर्जनों गांव किसी भी वक्त टापू में तब्दील हो चुके हैं | उत्तराखंड के पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के चलते मैदानी इलाके पानी से लबालब भरे है | शारदा नदी का स्तर भी बढ़ रहा है | इससे लखीमपुर, पलिया और धौराहरा इलाकों में जमीन का कटना शुरू हो गया है | उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी भारी बारिश से सारे बरसाती नाले उफान पर हैं | कई जिलों का एक दूसरे से संपर्क टूट गया है | हलद्वानी से टनकपुर नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाले हाईवे पर आवाजाही में भारी दिक्कत हो रही है | 

लखीमपुर में मोहाना नदी के उफनते पानी ने दर्जनों गांवों में कहर बरपा दिया | नेपाल से आने वाली मोहाना नदी में लगातार पानी का स्तर बढ़ रहा है |महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बाढ़ का हाई अलर्ट जारी किया गया है | पंचगंगा नदी लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है | कोल्हापुर में 23 गांवों के 4.5 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है | तेज बारिश के चलते कोल्हापुर जिले में सभी नदियां उफान पर हैं | मुंबई में अभी भी पानी भरा है | कई इलाकों में जल जमाव की वजह से आवागमन ठप है | 

मुंबई में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है | रेलवे ट्रैक पर इतना पानी भर गया है कि ट्रेन की जगह नाव चल रही है | वहीं कई इलाकों में लोगों को घरों पानी घुस गया है | भारी बारिश की वजह से मुंबई और कोंकण इलाके में भारी नुकसान हुआ है | कोंकण रेलवे की एक सुरंग का एक हिस्सा भी बारिश की वजह से ढह गया | इससे रेलों की आवाजाही में दिक्कत हुई | कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव भी करना पड़ा | 

ये भी पढ़े : इंदौर में लिव-इन रिलेशनशिप में आत्महत्या, युवती ने लगाई फांसी, पीड़ित परिजनों की शिकायत के बाद बॉयफ्रेंड के खिलाफ अपराध दर्ज