रायपुर के गायत्री अस्पताल में हवस का पुजारी, कोरोना पीड़ित नाबालिग के साथ बदनीयती से छेड़छाड़, सहमे परिजन, अस्पताल प्रबंधन को लिया आड़े हाथों, हंगामे के बाद आरोपी गिरफ़्तार

0
16

रायपुर / कोरोना संक्रमण के दौर से पीड़ितों को दोहरा जोखिम उठाना पड़ रहा है | एक ओर कोरोना वायरस की मार तो दूसरी ओर पीड़ितों की इज्जत आबरू पर हवस के पुजारियों के हमले का अंदेशा | लिहाजा पीड़ित के परिजनों को काफी सतर्कता बरतनी पड़ रही है | मामला राजधानी रायपुर के रावाभाठा इलाके में स्थित गायत्री अस्पताल का है | यहाँ कोविड-19 पीड़ित एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना सामने आई है | बताया जाता है कि पीड़िता के सचेत होने से वो शिकार होने से बच गई | बताया जाता है कि पीड़ित की सक्रियता से आरोपी अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाया | पुलिस में हुई शिकायत के बाद अस्पताल के एक कर्मचारी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़े : मुंबई में अब भोजपुरी अभिनेत्री अनुपमा पाठक ने की आत्महत्या, चार दिन बाद लगी जानकारी, दिशा, सुशांत, समीर के बाद अनुपमा की मौत से बॉलीवुड में सनसनी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रावाभाठा इलाके में स्थित गायत्री अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव नाबालिग बच्ची के साथ बाथरूम में अशोभनीय घटना हुई | इस मामले में आरोपी कन्हैया निषाद नामक कर्मी को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है | बताया जाता है कि पीड़ित बच्ची ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई | जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलकर मामले की शिकायत पुलिस से की | जांच में पीड़ित की शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।