मुंबई / मुंबई के दहिसर इलाके के एक घर में उस समय पुलिस का जमावड़ा दिखाई दिया, जब इलाके के लोग जल जमाव से जूझ रहे थे | लोगों को लगा कि जल जमाव के कारण कोई दुर्घटना हुई है | लेकिन कुछ देर बाद आत्महत्या का मामला सामने आया | पता पड़ा कि भोजपुरी अभिनेत्री अनुपमा पाठक ने दहिसर स्थित अपने आवास पर कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय अभिनेत्री ने कथित तौर पर दो अगस्त को ही आत्महत्या कर ली थी। लेकिन इसकी किसी को खबर तक नहीं लगी |
ये भी पढ़े : मृत महिला के खिलाफ दफा 302, दो मौत से पहले पति पुलिस के शरण में, रायपुर पुलिस ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मैनेजर की पत्नी और बेटे की मौत पर से उठाया पर्दा
जानकारी के मुताबिक अपनी मृत्यु से एक दिन पहले वह फेसबुक पर लाइव आई थीं | इस दौरान उन्होंने बताया था कि उनके साथ धोखा हुआ है और वह अब किसी पर भरोसा नहीं कर सकतीं। हालाँकि मौके से मिले एक सुसाइड नोट में उन्होंने आर्थिक परेशानियों का जिक्र किया है | बॉलीवुड में आत्महत्याओं के दौर से सनसनी है | इसके पूर्व मई माह में टीवी कलाकार मनमीत ग्रेवाल और प्रेक्षा मेहता ने आत्महत्या की थी | जून माह में दिशा सालियान और सुशांत सिंह की कथित आत्महत्या का मामला सामने आया था | जुलाई माह में कन्नड़ एक्टर सुशील गोड़ा ने अपने घर में आत्महत्या कर ली थी |