रायपुर / रायपुर पुलिस ने दोहरे मौत के मामले की तफ्तीश पूरी कर इस रहस्य पर से पर्दा हटा दिया है | पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद एक मृतक महिला के खिलाफ दफा 302 के तहत प्रकरण भी दर्ज किया गया है | हालाँकि पुलिस जिसे सजा दिलाना चाहती है, वो अब इस दुनिया में नहीं है | लेकिन इस मामले में एक शख्स की जिंदगी तबाह कर दी है | मामला बैंक ऑफ बड़ौदा भांठागांव के ब्रांच मैनेजर तरुण साहू के पुत्र और पत्नी की मौत से जुड़ा है | इस गुत्थी को राजधानी रायपुर की पुलिस ने सुलझा लिया है। दरअसल मामला राखी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 29 नया रायपुर का है | घटना वाले दिन जब 27 जून को तरुण अपने दोस्त के सामान शिफ्टिंग के लिए रायपुर गया हुआ था, और घर पर उसके पिता अंतरयामी साहू, पत्नी नम्रता साहू व पुत्र रुद्रांश साहू थे। इस दौरान हुई अनहोनी ने इस शख्स की जिंदगी में भूचाल ला दिया था | इस दिन शाम 5 बजे लौटने पर उन्हें मेन गेट की कुंडी बाहर से लगी हुई मिली | इसे हटाकर अंदर जाने के बाद तरुण के होश उड़ गए थे। घर के ऊपर के रूम में तरुण की पत्नी नम्रता साहू व डेढ़ वर्षीय पुत्र रुद्रांश की लाश पड़ी हुई थी।
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में दो मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाकर पिता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि तरुण ने पहले से ही उन्हें सूचना दी थी कि उसकी पत्नी ने ही उनके पुत्र की हत्या की होगी। पुलिस ने इस मामले में मृतिका नम्रता साहू के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस इसी नतीजे पर पहुंची है | नई राजधानी के राखी थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व घटनास्थल में पाए गए परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर यह पाया गया कि मृतिका नम्रता साहू ने पहले साड़ी के छोर से पुत्र रुद्रांश साहू के गले में फांसी का फंदा डालकर खिड़की में साड़ी फंसा कर रुद्रांश को लटका दिया व साड़ी के दूसरे छोर को पंखे में फंसा कर प्लास्टिक की कुर्सी में चढ़कर आत्महत्या कर ली। इस तरह से हत्या एवं आत्महत्या के मामले की फाइल चर्चा में है |