इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस-चेयरपर्सन कली पुरी को वर्ष 2020 के लिए प्रतिष्ठित ‘इम्पैक्ट मोस्ट इन्फ्लूएन्शल वुमन अवॉर्ड’ से नवाजा गया

0
6

दिल्ली / इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस-चेयरपर्सन कली पुरी को वर्ष 2020 के लिए प्रतिष्ठित ‘इम्पैक्ट मोस्ट इन्फ्लूएन्शल वुमन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है | उन्होंने वर्ष 2020 के लिए एडवरटाइजिंग, मीडिया और मार्केटिंग क्षेत्र की 50 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में अव्वल स्थान मिला | इम्पैक्ट वुमन अवॉर्ड के 9वां संस्करण का ऐलान हो चूका है | कली पुरी पिछले 7 संस्करणों से लगातार इस अवॉर्ड में अपना परचम लहरा रही है | भारतीय एडवरटाइजिंग, मीडिया और मार्केटिंग इंडस्ट्री में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को सालाना इम्पैक्ट वुमन अवॉर्ड से नवाजा जाता है |

इस मौके पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कली पुरी ने इम्पैक्ट का धन्यवाद अदा किया | उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड महिलाओं के सशक्तिकरण और योगदान को पहचान दे रहा हैं | उन्होंने इस अवॉर्ड को इंडिया टुडे ग्रुप में काम करने वाली हर एक महिला कर्मियों को समर्पित किया | उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड श्रेष्ठतम बनने के लिए उनके अनवरत प्रयासों को और न्यूज ब्रॉडकास्टिंग, प्रकाशन और डिजिटल क्षेत्र में अपने काम को स्वर्णिम मानकों वाली पत्रकारिता तक ले जाने के हमारे ध्येय और उपलब्धियों को मान्यता देता है |

इस बार अवॉर्ड की ज्यूरी की अध्यक्षता मेडिसन वर्ल्ड के चेयरमैन सैम बलसारा ने की थी | जानकारी के मुताबिक ज्यूरी के अन्य सदस्यों में जी-एंटरटेनमेंट के चीफ पीपल ऑफिसर अनिमेश कुमार, डेलना अवारी ऐंड कंसल्टेंट्स की फाउंडर डेलना अवारी, वायकॉम-18 के यूथ, म्यूजिक एवं इंग्लिश एंटरटेनमेंट प्रमुख फरजाद पालिया, विकतन ग्रुप के एमडी बी श्रीनिवासन, टीओआई समूह के प्रेसिडेंट पार्थ सिन्हा, एसके ऐंड एसोसिएट्स् की फाउंडर एवं सीईओ शालिनी कामथ, अरुगम ऐंड कंसल्टेंट्स की फाउंडर पुनीता अरुगम, वायकॉम-18 के रीजनल हेड रवीश कुमार, क्वोरा के जनरल मैनेजर गुरमीत सिंह, हवास ग्रुप के सीईओ राणा बरुआ, जी-5 इंडिया के सीईओ तरुण कात्याल और हीडरिक ऐंड स्ट्रगल्स के प्रिंसिपल विक्रम छाछी शामिल थे |

ये भी पढ़े : कश्मीर के उपराज्यपाल बने पूर्व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा पहुंचे श्रीनगर, शुक्रवार को करेंगे कार्यभार ग्रहण, घाटी में रेलवे के प्रोजेक्ट को मिलेगी रफ्तार