आगरा वेब डेस्क / ऑफ सीजन में AC की कीमत इन दिनों कम हुई है | लॉकडाउन के कारण भी AC खरीदने को लेकर कई ऑफर बाजार में चल रहे है | इन ऑफरों को लेकर आगरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है | यहां एक पत्नी की घर में एसी लगाने की जिद आपसी हिंसा में बदल गई | जब AC लगाने की मांग पूरी नहीं हुई तो पत्नी में गुस्से में आ कर अपनी दो मासूम बेटियों पर चाकू से हमला कर दिया |
दोनों बेटियों को लहु लुहान देख पति बचाने दौड़ा | लेकिन पत्नी ने उस पर भी हमला बोल दिया | दोनों के बीच हुई भिड़ंत में पति के हाथों पत्नी का क़त्ल हो गया | बीच बचाव में उसने अपनी पत्नी को ही चाकू से गोद दिया |
इस घटना में उसकी एक बेटी और पत्नी की मौत हो गई जबकि दूसरी बेटी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है | आगरा के मलपुरा इलाके में हुई इस घटना से सनसनी है | पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | आरोपी पति को हिरासत में लिया गया है | जबकि अस्पताल में भर्ती एक लड़की की हालत भी नाजुक बताई जा रही है |
आरोपी पति के मुताबिक उसकी पत्नी ने उसकी दोनों बेटियों पर चाकू से हमला किया था | उसने बताया कि हमला करते समय उसकी निगाह पत्नी पर पड़ी तो उसने बीच बचाव किया | उसके मुताबिक उसी चाकू से पत्नी ने उस पर भी हमला कर दिया |इस दौरान उसने वहीँ चाकू छीन कर अपनी पत्नी पर हमला कर दिया |
चाकू के हमलों से उसकी पत्नी की भी मौके पर ही मौत हो गई | उसने बताया कि AC लगवाने को लेकर पत्नी की जिद और जोर जबरदस्ती की वजह से यह घटना हुई है | आरोपी देवेंद्र के मुताबिक लंबे समय से घर में एसी लगवाने के लिए उसकी पत्नी अड़ी हुई थी |
वह हर तरह का दबाव बना रही थी लेकिन उसके पास इतनी रकम नहीं थी कि वह घर में एसी लगवा सके | इसके चलते हफ्ते भर से पति-पत्नी के बीच रोज सुबह-शाम कलह हो रही थी | फ़िलहाल पुलिस तफ्तीश में जुटी है |