नए लुक में डांसर सपना चौधरी, ‘तालिबान’ छा गया ये गाना, देखें वीडियो

0
14

दिल्ली वेब डेस्क / हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के दूसरे गाने ने रिलीज होते ही धमाल मचा दी है | गाने के बोल हैं ‘तालिबान का कानून’ | यह गाना सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है | 05 अगस्त 2020 को रिलीज हुए इस गाने में सपना चौधरी का लुक नए अंदाज में है | देसीपन से भरे अपने डांस परफॉर्मेंस में वो लोगों का दिल जीत रही है | कोरोना काल में उनका यह दूसरा गाना है जो चर्चा में है |

https://www.instagram.com/p/CDf72ozl5Ml/?utm_source=ig_web_copy_link

इससे पहले सपना चौधरी का जलेबी गाना रिलीज हुआ था और रिलीज के साथ ही वो यू-ट्यूब पर छा गया था | सपना चौधरी का यह गाना एक कॉलेज के सेट पर रिकॉर्ड किया गया है | इस नए गाने में हरियाणा की देसी क्वीन कही जाने वाली सपना चौधरी के एक्सप्रेशन गजब का हैं | सपना चौधरी ने गाने के रिलीज की जानकारी पहले ही अपने इंस्टाग्राम पेज पर दे दी थी |