Wednesday, September 25, 2024
HomeNationalकोविड-19 अस्पताल में आग ही आग, आठ मरीजों की जलकर मौत, कई...

कोविड-19 अस्पताल में आग ही आग, आठ मरीजों की जलकर मौत, कई मरीज झुलसे, 40 मरीजों को कोरोना वारियर्स ने बचाया

अहमदाबाद वेब डेस्क / कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो ही रहे थे कि वे अस्पताल में आगजनी का शिकार हो गए | आईसीयू में लगी आग की वजह से कुछ मरीजों को अहसास ही नहीं हुआ कि वे आग की चपेट में आ गए | घटना के वक़्त कुछ मरीज अचेत थे, तो कुछ दवाओं की वजह से नींद के आगोश में थे | घटना अहमदाबाद के कोविड-19 के एक निजी अस्पताल की है | यहाँ आईसीयू में अचानक आग लग है | अहमदाबाद के नवरंगपुर इलाके के श्रेय अस्पताल को राज्य सरकार ने कोविड -19 के मरीजों के उपचार के लिए चिह्नित किया था | घटना गुरुवार तड़के हुई |

बताया जाता है कि आईसीयू वार्ड में कम से कम आठ मरीजों की जलने से मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल से जुड़े एक अधिकारी ने न्यूज़ टुडे को बताया कि इस अस्पताल में कोविड-19 के करीब 40 अन्य मरीजों को आग से बचा लिया गया है | उनके मुताबिक इन्हे शहर के एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस अधिकारी ने यह भी बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। उधर प्रशासन की टीम और पुलिस मौके का जायजा ले रही है | श्रेय अस्पताल में लगी आग की घटना पर जेसीपी राजेंद्र असारी ने कहा कि ‘हम जांच में आग और फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अस्पताल के एक ट्रस्टी से इस बारे में पूछताछ की जा रही है।’ उधर गुजरात सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि ‘प्रारंभिक जानकारी में शॉर्ट सर्किट के कारण आईसीयू यूनिट में आग लगने की जानकारी लगी है। उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आने के कारण पांच पुरुषों और तीन महिलाओं की जान चली गई।’ उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ‘अहमदाबाद के अस्पताल में आग लगने से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना हैं। आशा करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए | मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने श्रेय अस्पताल में आग लगने की घटना में जान गंवाने वालों के परिवार के सदस्यों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने आग लगने की घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव संगीता सिंह जांच का जिम्मा सौंपा गया है |  

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में कवर्धा नेशनल हाइवे में शराब ही शराब , टायर फटने से पलट गया शराब से भरा ट्रक, फिर अंग्रेजी शराब लूटने की मची होड़, देखे वीडियों 

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं आग लगने से घायल हुए मरीजों को 50,000 रुपये की राशि दी जाएगी।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img