Wednesday, September 25, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ में विश्वविद्यालयों ने कॉलेज में होने वाली परीक्षाओं को लेकर तैयार...

छत्तीसगढ़ में विश्वविद्यालयों ने कॉलेज में होने वाली परीक्षाओं को लेकर तैयार किया प्रस्ताव, व्हाट्सएप- ईमेल के जरिए प्रश्नपत्र भेजे जाने की योजना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कॉलेज की सेमेस्टर और फाइनल ईयर परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इस प्रस्ताव में फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्रों की परीक्षा असाइनमेंट के आधार पर किए जाने और फाइनल ईयर और सेमेस्टर के छात्रों को व्हाट्सएप और मेल के जरिए प्रश्न पत्र भेजे जाने की योजना है। छत्तीसगढ़ के कॉलेज की सेमेस्टर और फाइनल ईयर परीक्षाओं का प्रस्ताव कार्यपरिषद की बैठक में रखा जाएगा।

ये भी पढ़े : भारत में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा आए संक्रमित मरीज, 56 हजार नए मामले, मृतकों का आंकड़ा 40 हजार के पार, अमेरिका-ब्राजील को भी पछाड़ा

उच्च शिक्षा से जुड़े प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालय में बची हुई ग्रेजुएशन व पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं अब छात्र घर बैठे ही देंगे। उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं जाना होगा। छात्रों के ईमेल पर प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे। इनके जवाब उन्हें घर से ही देने होंगे। यूजी व पीजी के प्राइवेट छात्रों की परीक्षा भी इसी फार्मूले से होगी। जिस ईमेल पर छात्रों को प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे उसी पर उन्हें जवाब भेजना होगा। छात्र चाहे तो अपने जवाब स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी भेज सकेंगे। किसी कारण से इस परीक्षा में शामिल नहीं होने या फिर रिजल्ट से नाखुश होने पर छात्र फिर से परीक्षा दे सकेंगे। उन्हें इसके लिए एक और अवसर दिया जाएगा।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img