Wednesday, September 25, 2024
HomeEntertainmentकोरोना काल में अमिताभ बच्चन ने दिल खोलकर दिया दान , लोगों...

कोरोना काल में अमिताभ बच्चन ने दिल खोलकर दिया दान , लोगों की जमकर की आर्थिक सहायता , फिर भी आखिर क्यों हुए ट्रोल्स ? तोड़ी चुप्पी  

मुंबई / अभिनेता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना काल में लोगों की जमकर सहायता की | किसी को दान दिया तो कई संस्थाओं में आर्थिक सहयोग भी किया | हालांकि वे भी खुद भी परिवार समेत कोरोना संक्रमित हो गए | बावजूद इसके जरूरतमंदों की सहायता के लिए उनके हाथ खुले रहे | दिलचस्प बात यह है कि अस्पताल में भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस से संपर्क साधे रहा | हाल ही में कोरोना को मात देकर वे घर लौटे है | उनके चेहरे पर आई मुस्कान से उनके फैन्स खुश हैं | लेकिन कुछ को उनकी शख्सियत चुभ भी रही है | लिहाजा कोई उन्हें ट्रोल भी कर रहा है | 

बिग बी को कुछ यूजर ने अपने निशाने पर लिया है | इस यूजर ने अमिताभ से गरीबों में अपनी दौलत दान करने की सलाह दी है | उन्होंने अमिताभ से सवाल करते हुए कहा कि आप गरीबों में दान क्यों नहीं करते हैं | मुझे विश्वास है कि आपके वॉलेट में काफी प्यार और भगवान की कृपा है | उदाहरण सेट करना चाहिए |  बोलना आसान होता है, लेकिन उदाहरण बनना ज्यादा मायने रखता है | हालांकि ये पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन से उनकी चैरिटी को लेकर सवाल पूछा गया हो | लॉकडाउन के बाद से लगातार ये सवाल उठाया जा रहा है कि अमिताभ क्यों नहीं किसी की मदद करते हैं | 

आमतौर पर दान और आर्थिक सहायता को लेकर चुप्पी साधने वाले अमिताभ बच्चन का अब सब्र का बांध टूट गया | ट्रोल होने के बाद भी ज्यादातर शांत रहने वाले अमिताभ बच्चन ने इस बार इस तरह ट्रोल्स करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है | उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए एक पूरी लिस्ट सामने रख दी है , जिसके जरिए ये समझा जा सकता है कि कोरोना काल में भी अमिताभ ने दिल खोलकर दान किया है | 

अमिताभ बताते हैं कि उन्होंने  लॉकडाउन के वक्त रोजाना 5000 लोगों को लंच और डिनर करवाया है | उनके मुताबिक मुंबई से जा रहे 12000 प्रवासी मजदूरों को जूते-चप्पल दिए हैं | बिहार और यूपी पहुंचाने के लिए मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया है | उन्होंने यह भी बताया कि जब पूरी ट्रेन मजदूरों के लिए बुक की गई थी | उस वक्त जब राजनीति की वजह से ट्रेन कैंसिल हुई तो इंडिगो के 6 विमान के जरिए 180 पैसेंजर को उनके घर तक पहुंचाया | उन्होंने अपने खर्चे पर 15000 पीपीई किट दी हैं, 10000 मास्क दिए हैं | दिल्ली में सिख समुदाय के चेयरमैन को काफी दान दिया है क्योंकि वे लगातार गरीबों को खाना खिला रहे हैं | 

ऐसा पहली बार है जब अमिताभ बच्चन ने इतना खुलकर अपनी चैरिटी के बारे में फैंस को बताया | इससे पहले उन्होंने हमेशा दान को लेकर चुप्पी साधी रही | आमतौर पर आर्थिक सहायता या कोरोना काल में दान को लेकर कई अभिनेता चर्चित रहे है | लेकिन इस मामले में अमिताभ बच्चन ने कभी भी मुंह नहीं खोला | लगता है , क्योंकि ट्रोल्स के जरिए अमिताभ पर लगातार कई तरह के हमले हो रहे है | इसलिए उन्होंने लोगों को बताया कि वे भी पीछे नहीं है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img