Wednesday, September 25, 2024
HomeNEWSपश्चिम बंगाल में रामलला मंदिर निर्माण का जश्न मनाने पर रोक ,...

पश्चिम बंगाल में रामलला मंदिर निर्माण का जश्न मनाने पर रोक , राज्यभर में BJP के कई कार्यकर्ता गिरफ्तार, पुलिस ने लॉकडाउन का हवाला देकर लिया हिरासत में , जेल भेजे गए कार्यकर्ता बोले- बंगाल को ‘बांग्लादेश बनाना चाहती हैं ममता बनर्जी’

कोलकाता / अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शिलान्यास समारोह की खुशी देशभर में है | इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया | इसी दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर हिंदू-मुस्लिम एकता का एक संदेश साझा किया | उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में हैं भाई-भाई | मेरा भारत महान, महान हमारा हिंदुस्तान |’

ममता बनर्जी ने यह भी लिखा, ‘हमारे देश ने हमेशा विविधता में एकता की सदियों पुरानी विरासत को बरकरार रखा है, और हम इसे अपनी अंतिम सांस तक बनाए रखेंगे |’ इसके साथ ही ममता बनर्जी के ट्वीट पर सवाल उठाते हुए पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘ऐतिहासिक न्यायिक फैसले के लिए लंबे समय तक प्रतीक्षा की | ममता बनर्जी का तुष्टीकरण मौन रुख कई सवाल उठाता है | राम सीता हमारे संविधान में हैं |’ इस ट्वीट के बाद ममता बनर्जी ऐसी बिफरी कि बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गुस्सा उतारने में उन्होंने देरी नहीं की | 

लॉकडाउन का हवाला देकर कोलकाता में बीजेपी समर्थक पार्टी ऑफिस के बाहर एकत्रित हुए थे | दरअसल यहां राम मंदिर भूमि पूजन पर यज्ञ किया गया था | ममता ने फौरन इस आयोजन में शामिल कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए | देखते ही देखते ये कार्यकर्ता हिरासत में ले लिए गए | इस दौरान कार्यक्रम का आयोजन करने वाले बीजेपी नेताओ ने कहा कि ‘हमने आज हवन का आयोजन किया था | इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का पालन किया | लेकिन पश्चिम बंगाल पुलिस ने रोड़ा अटकाया | उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता कि बंगाल की मुख्यमंत्री को विश्वास है कि पश्चिम बंगाल भारत का हिस्सा है | वे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाना चाहती हैं | उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने धर्म की रक्षा करने का अधिकार है.’

उधर वेस्ट मेदिनीपुर जिले में पुलिस लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन और पार्टी ऑफिस के बिल्कुल साथ में पूजा आयोजित करने के आरोप में कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है |  खड़गपुर में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ लॉकडाउन नियमों को तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है |

https://twitter.com/jdhankhar1/status/1290844868432916480?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1290844868432916480%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Fram-mandir-temple-bhoomi-puja-lays-foundation-stone-pm-modi-mamata-banerjee-arrested-bjp-workers-1-1217130.html

नॉर्थ 24 परगना जिले के बैरकपुर में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर के करीब से भी बीजेपी समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. अर्जुन सिंह ने राज्य प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ममता बनर्जी हिंदुओं को अपमानित कर रही हैं |  पुलिस इस मौके पर पटाखे जलाने के आरोप में गिरफ्तार कर रही है, हमारे बैनर उतारे जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश में बदलने की साजिश ममता बनर्जी ने रची है | उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा | 

उधर बैरकपुर से बीजेपी सांसद ने मंदिर में पूजा की | बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी अपने घर पर विशेष पूजा का आयोजन किया था |  दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि ‘हमारे कार्यकर्ताओं को मंदिरों से उठाया गया है | उन्हें गिरफ्तार किया गया है | उन्होंने कहा कि लोगों की धार्मिक भावनाओं पर अंकुश लगाने का काम सरकार का नहीं है | ममता राम से इतना डरती क्यों हैं?’ दिलीप घोष ने मांग की कि अब से 5 अगस्त पर राष्ट्रीय अवकाश होना चाहिए | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img