Tuesday, September 24, 2024
HomeNationalपरमाणु बम विस्फोट की तर्ज पर उजड़ा ये इलाका, बेरुत में हुए...

परमाणु बम विस्फोट की तर्ज पर उजड़ा ये इलाका, बेरुत में हुए विस्फोट का अलग -अलग एंगल से वीडियो -तस्वीरें सामने आई, 10 किलोमीटर से ज्यादा इलाके में सिर्फ तबाही, समुद्र किनारे 50 मंजली इमारते धराशाई, देखे नजारा

दिल्ली वेब डेस्क / लेबनान की राजधानी बेरूत में जबरदस्त धमाका हुआ | इलाके का नजारा ऐसा था जैसे कि परमाणु बम जैसा हमला हुआ हो | धमाके की वजह से शहर का आधा हिस्सा वीरान हो गया | करीब 10 किलोमीटर के इलाके में बर्बादी का मंजर दिखाई दे रहा है |

सड़कों पर लाशों के चीथड़े बिखरे पड़े थे | कई इमारत धमाके से धराशाही हो गई | अचानक हुए धमाके से लोगों को जान बचाने का वक़्त तक नहीं मिल पाया |

बेरूत बंदरगाह के पास बनी कई इमारतें, घर और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सब इसकी चपेट में आई | इस दौरान समुद्र में मौजूद कई लोगों ने विस्पोट का वीडियो शूट किया | इस मंजर को देखकर वे भी खौफ में आ गए | अभी तक यह नहीं पता चला है कि यह धमाका कोई हादसा था या फिर कोई आतंकी हमला |

अस्पतालों में इतने घायलों का ताँता लगा है | सैकड़ों लोगों के मारे जाने की खबर है | जॉर्डन के भूकंप विज्ञानी कहते हैं कि जितनी तेज धमाका हुआ है | उससे बेरूत के चारों तरफ 4.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था |

एक जानकारी के मुताबिक जहां धमाका हुआ वहां 2750 टन से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट के रखे होने की खबर है | लोगों के मुताबिक यह विस्पोट एक छोटे परमाणु बम के फटने जैसा था |

https://youtu.be/355Frufg6UI

वीडियो में देखा जा सकता है कि धमाके बाद आसमान में मशरूम के आकार का बादल बना, जो पहले सफेद था और फिर अचानक नारंगी रंग का हो गया | विस्पोट की आवाज पूरे शहर में सुनाई दी | वीडियो शूट कर लोगों ने बताया कि इस दौरान समुद्र में बड़ी -बड़ी लहर तक उठी |

ये भी पढ़े : लेबनान की राजधानी बेरूत में भीषण धमाका, 75 की मौत- देखें दिल दहला देने वाला VIDEO

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img