लेबनान की राजधानी बेरूत में भीषण धमाका, 75 की मौत- देखें दिल दहला देने वाला VIDEO

0
11

बेरुत / लेबनान की राजधानी बेरूत मंगलवार को जबरदस्त बम धमाके से हिल गई जिसमें कम से कम 75 व्यक्तियों की मौत हो गई है और 3700 लोग घायल हो गए हैं | विस्फोट इतना शक्ति‍शाली था कि शहर के कई हिस्से हिल गए | देखते ही देखते पूरे शहर की गलियां धुएं से भर गईं। गाड़ियों के शीशे और इमारतों की खिड़कियां चकनाचूर हो गईं। इनकी चपेट में आए शहर के सैकड़ों लोग घायल हो गए और कइयों की जानें चली गई हैं। धमाके की वजह तो पता नहीं चली है लेकिन इससे बड़ी तबाही होने की आशंका है।

https://youtu.be/UJ7NsJDjZ-M

बेरूत में दोपहर को पोर्ट इलाके के पास ये भयानक हादसे हुए। ये इतने भयानक थे कि लगा जैसे बड़ा बम धमाका हो। यहां तक कि इनसे किसी भूकंप की तरह जमीन भी कंपकंपा गई। हालांकि, बाद में सामने आई जानकारी के मुताबिक ये हादसे पटाखों जैसे विस्फोटक पदार्थों की वजह से हुए। घटना के जो वीडियो सामने आए वे दिल दहला देने वाले थे। पहले सफेद धुएं का ऊंचा सा गुबार पूरे आसमान में फैल गया और फिर जोरदार धमाके के साथ तबाही दूर तक निकल गई और जो रास्ते में आया, उसे अपनी जद में ले लिया। रिपोर्ट्स की मानें तो कम से कम 10 किमी दूर तक के घरों को भारी नुकसान पहुंचा है।