शिवराज सिंह चौहान अस्पताल में रहेंगे कैद, तीसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव ,नहीं मिलेगी छुट्टी

0
6

भोपाल / मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अस्पताल में वक्त काटे नहीं कट रहा है | डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है | उधर शिवराज सिंह चौहान आराम करने के बजाय अपना दैनिक कामकाज निपटाने पर जोर दे रहे है |

दरअसल उनकी तीसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही उनके अरमानों पर पानी फिर गया है | डॉक्टरों ने उन्हें अभी और कुछ दिनों तक अस्पताल में ही भर्ती रहकर उपचार कराने के सलाह दी है | मुख्यमंत्री चौहान की 25 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उसके बाद से कोविड सेंटर चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं।

राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने न्यूज टुडे से चर्चा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री चौहान को कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं मगर तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, इसलिए अगली रिपोर्ट के आने तक वे अस्पताल में ही रहेंगे।

अस्पताल में कभी पलंग पर तो कभी कुर्सी में बैठकर वे विभागीय समीक्षा बैठक, कोरोना की व्यवस्था व स्थिति की समीक्षा के अलावा कैबिनेट की वर्चुअल मीटिंग भी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आने वाले कम से कम तीन दिनों तक वे अस्पताल में ही भर्ती रहेंगे |