चरित्र संदेह के चलते पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर थाने पहुंचकर किया सरेंडर

0
6

धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी में रक्षाबंधन के दिन एक युवक ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी | उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था | इसे लेकर पति-पत्नी दोनों के बीच अक्सर वाद-विवाद होता था | मर्डर करने के बाद आरोपी खुद थाने पंहुचा और सरेंडर कर दिया | घटना मगरलोड थानाक्षेत्र की है |

जानकारी के मुताबिक, ग्राम सौंगा निवासी 30 वर्षीय बसंत साहू की शादी करीब 8 साल पहले 28 वर्षीया यशोदा से हुई थी। शादी के दो-तीन साल तक सब ठीक रहा, लेकिन इसके बाद पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। बसंत को अपनी पत्नी पर शक था कि उसके किसी अन्य युवक से भी संबंध है | इस बात को लेकर आए दिन दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे | इसके चलते बसंत कुछ समय के लिए घर छोड़कर चला गया और बाहर रहने लगा था।

बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन के दिन फिर दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। लेकिन इस बार उससे गुस्सा बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने इस दौरान आधी जली हुई पड़ी लकड़ी से यशोदा के सिर पर कई वार कर दिए। इससे यशोदा की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी थाने पहुंचा , यहाँ उसने घटना की जानकारी दी और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया |

ये भी पढ़े : वैक्सीन की उम्मीद के बीच WHO ने जारी की चेतावनी, हो सकता है कभी न मिले कोरोना का निदान, भारत को भी चेताया

पूछताछ के बाद पुलिस बसंत के साथ उसके घर पहुंची और यशोदा के शव को कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही वारदात में प्रयुक्त लकड़ी भी बरामद कर ली ही है। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है | बसंत के खिलाफ पुलिस कार्रवाई जारी है। उसके दो बेटे भी हैं। बहरहाल पति-पत्नी के विवाद में उनके भविष्य को लेकर अब संकट खड़ा हो गया है। फिलहाल पुलिस ममले में परिचितों से पूछताछ कर रही है |