रायगढ़ में रविवार को कोरोना का महा विस्फोट शहर से 10 तो जिले से 17 मरीज आए सामने 3-4 दिनों बाद शहर में लग सकता पूर्ण लॉकडाउन

0
5

रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना

रायगढ़। रायगढ़ शहर में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। आज जिले में एक साथ 17 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन और सख्त रुख अख्तियार करने जा रहा है। इनमें 10 मरीज शहरी क्षेत्र से मिले हैं तो वहीं 07 मरीज ग्रामीण क्षेत्र से सामने आए हैं। कोरोना महामारी के जिले में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आने वाले तीन चार दिनों के भीतर पूर्ण लॉकडाऊन घोषित करने की संभावना जताई जा रही है। विभिन्न संगठन इसकी मांग पहले से करते रहे हैं।

इस संबंध में जिला कलेक्टर भीमसिंह ने बताया कि आज जो शहर में 10 मरीज मिले हैं उनमें से 8 होम क्वारंटाइन में थे वहीं आज शहर में मिले मरीजों में से दो कोरोना संक्रमित मरीज प्राइमरी कांटेक्ट में आने से पॉजिटिव हुए हैं। जिसको लेकर प्रशासन चिंतित है उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की पतासाजी की जा रही है। उनका सैपंल लिया जाएगा। उनके अनुसार इन मरीजों से अगर शहर में संक्रमण का खतरा बढ़ता है तो अगले तीन चार दिन में पूर्ण लॉकडाउन किया जाएगा। वहीं मास्क नही पहनने वालों और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जो केस सामने आए हैं उनमें कोतरा रोड़ और खैरपुर से दो मरीज, प्राथमिक संपर्क के मिले हैं। जो फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे। एक मरीज पंडरीपानी में मिला है जो लोईंग क्वारंटाईन सेंटर में रह रहा था और पिछले दिनों ओडिशा से लौटा था। इसी तरह पुलिस लाईन उर्दना से दो मरीज मिले हैं जो झारखण्ड से लौटे थे। उर्दना क्षेत्र से ही एक अन्य मरीज मिला है जो गोवा से लौटा था। एक मरीज गेरवानी से मिला है जिसके उत्तरप्रदेश से लौटने के बाद उसे क्वारंटाईन सेंटर में रखा गया था। इसी तरह एक मरीज सारंगढ़ में मिला है जो झारखण्ड से लौटा था। शहरी क्षेत्र की बात करें तो तीन महत्वपूर्ण मरीज ईतवारी बाजार नया गंज समलेश्वरी मंदिर के पास मिले हैं जो गत दिवस बिहार से लौटे थे। वहीं सबसे अधिक पांच मरीज जूटमिल लेबर कालोनी से मिले हैं जो उत्तरप्रदेश से लौटे थे तथा एक मरीज जो जिला अस्पताल में भर्ती था उसकी भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी मरीजों को कोविड़ अस्पताल में भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के साथ-साथ उनकी टे्रवल हिस्टी के साथ-साथ प्राथमिक संपर्क की भी जानकारी खंगाली जा रही है।

शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर अब शहर के सभी सैलून व सब्जी विक्रेताओं का भी कोरोना जांच किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर भीमसिंह ने बताया कि मंगलवार को शहर के सभी सैलून दुकान वालों का सैंपल लेकर जांच किया जाएगा। जिसके बाद दूसरे चरण में सब्जी विक्रेताओं का भी सैंपल लेकर जांच किया जाएगा। ताकि संक्रमण को रोका जा सके।