बीजेपी प्रत्याशी समीरा पैकरा ने अमित जोगी के खिलाफ चुनाव संबंधी याचिका दायर की थी जिसे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है | 2013 अमित जोगी के विधायक बनने के बाद उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाली बीजेपी उम्मीदवार समीरा पैकरा ने हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर की थी | समीरा पैकरा का आरोप था कि अमित जोगी ने गलत जन्म तिथि बताने, फर्जी, नागरिकता और जाति प्रमाण-पत्र देने और अवैधानिक तरीके से चुनाव लड़े हैं |
इस पर अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा है कि सच की फिर से जीत हुई।@BJP4CGState प्रत्याशी सुश्री समीरा पैकरा ने मेरे विरुद्ध तथाकथित ग़लत जन्म-तिथि बताने,फ़र्ज़ी नागरिकता और जाति प्रमाण पत्र देने और अवैधानिक तरीक़े से चुनाव लड़ने के झूटे आधार पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री नंदकुमार साय & @INCChhattisgarh CM @bhupeshbaghel की मिलीभगत से जो चुनाव याचिका लगाई थी, उसे पाँच साल सुनवाई के बाद आज माननीय उच्च न्यायालय ने सिरे से ख़ारिज कर दिया।मरवाही की जनता के ऐतिहासिक जनादेश को स्वीकार करने वाले माननीय न्यायालय के आदेश का मैं सम्मान करता हूँ। @jantacongressj |