छत्तीसगढ़ के चारामा में तेन्दुए ने दी दस्तक, गांव में मचा हड़कंप, वन अमला और पुलिस विभाग मौके पर, रेस्क्यू जारी, देंखे वीडियो

0
4

रिपोर्टर – राकेश शुक्ला   

कांकेर / छत्तीसगढ़ के कांकेर में स्थित चारामा के लिए आज का दिन अफरा तफरी से भरा रहा,गांव में उस वक्त भगदड़ सा मच गया जब अचानक एक तेंदुएं ने गांव में दस्तक दी,पहले यह तेंदुआ कुछ देर तो इधर उधर भागता रहा फिर वह एक घर में घुस गया प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक आज सुबह आठ बजे बागडोंगरी गांव के एक घर में तेंदुआ घुस गया। जिसके बाद डरे सहमे गांव वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी…तेंदुआ को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए वन अमला और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है… कांकेर जिले में लगातार जंगल कम होने से जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में आना आम बात हो गई है। खासकर ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों के आने से इंसानों और वन्यप्राणियों में टकराव की स्थिति बन रही है। फिलहाल वन विभाग तेंदुआ को पकड़ने में जुटी हुई है |

https://youtu.be/cnJChiwbldY