कोरोना ने बिगाड़ी अस्पतालों की व्यवस्था, मॉर्चरी में रखा था महिला के शव को चूहे खा गए, मुँह, नाक, होंठ और कान समेत कई अंगों को किया छत विछप्त, इंडस इंटरनेशनल अस्पताल की घटना, पीड़ित परिवार ने आंशका जाहिर की है कि लाश से ऑर्गन निकाले गए है, प्रशासन ने शव कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड को दिए जाँच के आदेश

0
12

मोहाली वेब डेस्क / पंजाब के मोहाली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते कई अस्पतालों की व्यवस्था लचर हो चली है | यहाँ के डेराबस्सी स्थित इंडस इंटरनेशनल अस्पताल से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है | यहाँ एक महिला के शव पर चूहों ने हमला कर उसकी लाश छत विछप्त कर दी | इस लाश को देखने के बाद पीड़ित परिवार सकते में आ गया |दरअसल नाम बड़े और दर्शन खोटे जैसे मामले के चलते पीड़ितों को इस अस्पताल का प्रबंधन देखकर हैरानी हुई | महिला के शव पर हुए चूहे के हमले के बाद अस्पताल प्रशासन अपनी सफाई में जुट गया | उधर लाश के मुँह, नाक, होंठ और कान चूहे खा गए थे | चूहों ने उसके शरीर को कई जगह से कुतरा भी था | इस घटना के सामने आने के बाद अस्पताल में हंगामा शुरू हो गया |

मामला इतना बढ़ा की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई | इंडस इंटरनेशनल अस्पताल के मैनेजर प्रवीन कुमार का कहना है कि मोर्चरी बाहरी साइड में होने की वजह से चूहे हो सकते हैं. हालांकि, उन्होंने घटना की जांच के निर्देश दिए है | उधर पीड़ित परिवार ने आंशका जाहिर की है कि लाश से ऑर्गन निकाले गए है | लिहाजा प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पीएम कराने का फैसला किया है |

बताया जाता है कि स्थानीय महिला जसजोत कौर को हार्ट की सर्जरी के लिए इंडस इंटरनेशनल अस्पताल में दो दिन पहले ही भर्ती किया गया था | पीड़ित महिला की सर्जरी डॉ. बसंत करने वाले थे | लेकिन सर्जरी के एक दिन पहले ही जसजोत की मौत हो गई | उधर अस्पताल प्रशासन ने महिला के शव को उनके परिजनों को सौंपने से पहले मोर्चरी में रखवा दिया |

दूसरे दिन सुबह जब परिजन शव लेने मोर्चरी पहुंचे तो शव पर रखी चादर पर खून बिखरा था | खून से सनी चादर जब परिजनों ने हटाई तो उनका चेहरा लाल पीला होने लगा | लाश की हालत देखकर सब दंग रह गए | शव के नाक, कान और होंठ समेत शरीर के कई अंगों को चूहों ने बुरी तरह काट दिए थे | पीड़ित परिजनों ने मामले की शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की | लेकिन इस बारे में पीड़ितों को संतोषजनक जवाब देने के बजाये प्रबंधन ने अपने हाथ खड़े कर दिए | मृतक महिला जसजोत के पति रिटायर्ड कर्नल अमरजीत सिंह चंडोक ने बताया कि शव की ऐसी हालत और चादर पर खून गिरा देखकर जब उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से पूछा तो कोई जवाब नहीं दिया गया | लाश के साथ ऐसा व्यवहार होने पर उन्होंने नाराजगी जताई |

कर्नल चंडोक का आरोप है कि जब वे मॉर्चरी पहुंचे तो वहां का कूलिंग सिस्टम बंद था | उन्होंने आशंका जताई कि कही शव से ऑर्गन तो नहीं निकाले गए | लिहाजा शव को लेकर अस्पताल पर लापरवाही बरतने और शरीर में हुई छेड़छाड़ को लेकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी है | मामले के तूल पकड़े जाने के बाद प्रशासन की निगरानी में अस्पताल के मॉर्चरी से शव डेराबस्सी सिविल अस्पताल ले जाया गया | बताया जाता है कि सिविल अस्पताल में अब मेडिकल बोर्ड के समक्ष मृतक महिला का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा |