मनाली/दिल्ली /पटना/मुंबई – अभिनेत्री कंगना रनौत के बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद अब उन्हें भी अपनी जान जोखिम में नजर आने लगी है | कंगना रनौत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके मनाली स्थित घर के पास उन्हें फायरिंग की आवाज सुनाई दी है। उन्होंने इसे डराने वाला कदम बताया है | कंगना की सूचना के बाद कुल्लू पुलिस कंगना के घर पहुंची | रात में अँधेरा होने की वजह से पुलिस का दस्ता कुछ खास नहीं कर पाया | उनके घर के आसपास सर्चिंग हुई | सुबह फिर पुलिस ने चारों ओर खोजबीन की | लेकिन उन्हें कोई संदेहास्पद वस्तु या साक्ष्य नहीं मिले |
कंगना ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे के दौरान उन्हें फायरिंग की आवाज सुनाई दी। उन्होंने फौरन अपने गार्ड को चेक करने को कहा। जब पुलिस आई तो उसने मौके का जायजा लिया | पुलिस ने अंदेशा जाहिर किया कि शायद किसी ने सेब के बगीचे में चमगादड़ों को भगाने के लिए गोली चलाई हो। लेकिन कंगना ने जब इस बारे में अपने पड़ोसियों से पूछा तो उन्होंने मना कर दिया |
उधर कंगना ने पुख्ता तौर पर दावा किया कि मैंने गोली की आवाज सुनी है और मुझे लगता है वह पक्का गोली की ही आवाज थी। उनके मुताबिक , बिल्कुल मेरे कमरे के अपोजिट करीब 8 सेकंड के गैप में दो बार फायरिंग हुई , उन्होंने कहा कि ,मुझे लगता है कि मेरे घर की बाउंड्री के पीछे से किसी ने फायरिंग की है’।
कंगना का यह भी कहा कि उन्होंने हाल ही में एक पॉलिटिकल कॉमेंट किया है , उन्हें अंदेशा है कि यह , मेरे लिए एक अलार्म हो क्योंकि ऐसा यहां कभी नहीं हुआ है । कंगना ने यह भी कहा कि ‘मुझे लगता है कि यहां के किसी लोकल को मेरे घर के पास भेजा गया हो। यह काम इतना भी मुश्किल नहीं है , किसी को 7-8 जार रुपए देकर ये काम करवाया जा सकता है । कंगना ने कहा कि , लोग मुझे कह रहे हैं कि वो लोग मुंबई में मेरी लाइफ खराब कर देंगे। लेकिन मुझे लगता है वो तो यहां भी वहीं कर रहे हैं। सुशांत को भी ऐसे डराया गया होगा, लेकिन मैं अब भी सवाल करूंगी।
उधर सुशांत के गुनहगारों को कौन बचा रहा है , इसे लेकर मुंबई , दिल्ली और पटना में जबरदस्त चर्चा छिड़ी हुई है | सवाल किया जा रहा है कि मुंबई पुलिस आखिर जांच भटकाने में क्यों तुली है | पटना पुलिस को आखिर क्यों मुंबई पुलिस सहयोग नहीं कर रही है | यही नहीं आखिर क्यों उद्धव ठाकरे सीबीआई जांच के लिए तैयार नहीं हो रहे है ? बताया जा रहा है कि सुशांत की मौत से पूर्व उनकी पूर्व मैनेजर दिशा की मौत भी रहस्यमयी बनी हुई है | दोनों मौत के पीछे किसी न किसी का हाथ बताया जा रहा है | उधर उद्धव ठाकरे सरकार पर उंगलियां भी उठने लगी है | इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश का संकेत देकर बॉलीवुड को सकते में डाल दिया है |