रायपुर / पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से जुड़े काॅलेजों में इस बार भी एक साथ दाखिला शुरू होगा। कक्षा बारहवीं में मिले नंबरों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इसके अनुसार सीटों का आबंटन होगा। प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि इस बार भी ऑनलाइन आवेदन मंगाए जा रहे हैं। छात्रों की ओर से किए गए आवेदन के अनुसार सूची तैयार कर संबंधित काॅलेजों को दी जाएगी। इसके अनुसार वे प्रवेश दे सकेंगे। इस बार भी बीए, बीकाॅम, बीएससी समेत अन्य कक्षाओं में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट नहीं होगा। मेरिट के अनुसार प्रवेश होगा। यह मेरिट बारहवीं में मिले नंबरों के अनुसार तैयार की जाएगी।
प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख अभी तय नहीं की गई है। शासन के निर्देश के अनुसार आवेदन की अंतिम तारीख तय होगी। इससे पहले, छत्तीसगढ़ के रिजल्ट जून में जारी हुए। जबकि सीबीएसई व अन्य बोर्ड के नतीजे भी जुलाई में आ चुके हैं। प्रवेश के संदर्भ में शासन से निर्देश नहीं आने की वजह से देरी हुई। गुरूवार को शासन से निर्देश आने के बाद प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया रविवि समेत राज्य के अन्य राजकीय विवि में भी शनिवार से शुरू हो रही है। वेबसाइट /www.prsuuniv.in से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। सरकारी व प्राइवेट काॅलेजों के लिए एक जैसा आवेदन: शिक्षाविदों ने बताया कि रविवि से जुड़े सरकारी व प्राइवेट काॅलेजों की संख्या करीब 130 है। इन काॅलेजों में प्रवेश के लिए एक जैसा आवेदन है। दाखिले की प्रक्रिया भी एक जैसी ही होगी। यानी आवेदन के पश्चात मेरिट लिस्ट में जिस छात्र की दावेदारी मजबूत होगी उसे दाखिले के लिए पहले अवसर दिया जाएगा। प्राइवेट काॅलेज खुद का नियम बनाकर प्रवेश नहीं दे सकेंगे।