छोटे बच्चे के गले में फंसी चॉकलेट, एंबुलेंस की राह तकते रहे माता-पिता , लंबे इंतजार के बाद भी नहीं आई एम्बुलेंस , पीड़ित बच्चे की हो गई मौत

0
7

नई दिल्ली / ढाई महीने के एक बच्चे के मुंह में उसके बड़े भाई ने चॉकलेट डाल दी | परिजनों का कहना है कि घर पर बच्चालेटा हुआ था | इसी दौरान दूसरा बच्चा चॉकलेट खा रहा था | अचानक उसने छोटे बच्चे के मुंह में चॉकलेट डाल दी, जो उसके गले में फंस गई | घटना नोएडा की है | परिजनों ने आरोप लगाया कि चॉकलेट फंसने से बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने लगी | उसकी तबीयत खराब होने पर एंबुलेंस को बुलाने के लिए कई फोन किये, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई | पीड़ित परिजन बच्चे को ऑटो से लेकर अस्पताल पहुंचे, जब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी |

बताया जाता है कि बच्चे को लेकर परिजन नजदीकी के डॉक्टर के पास लेकर गए थे | उस डॉक्टर ने बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था | बच्चे के पिता के मुताबिक अस्पताल ले जाने के लिए 102 नंबर पर एंबुलेंस बुलाने के लिए कई बार फोन किये गए लेकिन समय पर एम्बुलेंस नहीं आई | 102 पर सारी जानकारी देने लेने के बाद एम्बुलेंस भेजने को कहा दिया गया | लेकिन काफी इंतजार करने के बाद भी घर पर एंबुलेंस नहीं पहुंची तो वे अपने साधन से अस्पताल पहुंचे | यहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया |