वेब सीरीज लॉन्च के नाम पर एक लड़की से बोल्ड सीन शूट कराए गए और फिर उसे पॉर्न वेबसाइट पर डाल दिया, इंदौर की युवती के साथ क्रूर मजाक के साथ ठगी, वेब सीरिज के कास्टिंग डायरेक्टर समेत दो गिरफ्तार

0
14

इंदौर वेब डेस्क / मध्यप्रदेश के इंदौर में वेब सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में जुटी एक युवती ने अपने खूब बोल्ड सीन शूट करवाए | उसे उम्मीद थी कि वो बॉलीवुड में धमाके के साथ एंट्री करेगी | लेकिन उसके साथियों ने वेब सीरीज के बजाये उस बोल्ड शॉट को पॉर्न फिल्म में तब्दील कर दिया | यही नहीं उसे पॉर्न वेबसाइड पर रिलीज कर दिया गया | इस मामले के सामने आने के बाद पीड़ित लड़की की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकि तीन फरार बताये जा रहे है |

जानकारी के मुताबिक, वेब सीरीज लॉन्च के नाम पर एक मॉडल ने बोल्ड सीन शूट कराए थे | उसे भरोसा दिया गया था कि जल्द ही वेब सीरीज लॉन्च होगी | लेकिन यह शूट जब पॉर्न वेबसाइट पर दिखाई दिया तो मॉडल हैरत में पड़ गई | मामले के सामने आने के बाद कथित वेब सीरिज के कास्टिंग डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है | सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी पॉर्न फिल्म रैकेट का हिस्सा हो सकते हैं।

इंदौर साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि “मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच चल रही है।” उनके मुताबिक, लड़की इंदौर की ही है, मॉडलिंग करती है। उसने शिकायत में बताया है कि दिसंबर, 2019 में विजेंद्र नाम के एक शख्स ने उसे वेब सीरीज में लॉन्च करने का वादा किया था | फिर उसके फार्म हाउस और अन्य स्थानों पर वीडियो शूट हुआ | शिकायत में मॉडल ने बताया कि वो अपने दोस्त मिलिंद के साथ वहां पहुंची जो वेबसीरीज का कास्टिंग डायरेक्टर है। लड़की का आरोप है कि विजेंद्र ने फार्महाउस पर वेब सीरीज के लिए बोल्ड थीम पर शूट किया |

इसके लिए उसने कुछ इंटिमेंट सीन भी किये | डायरेक्टर ने मॉडल को बताया कि वेबसीरीज में अश्लील सीन हटाकर बाकी हिस्सा रिलीज किया जाएगा | मॉडल की शिकायत में कहा गया है कि बाद में अश्लील सीन को हटाए बिना शूट किए गए हिस्से को पॉर्न वेबसाइट पर रिलीज कर दिया गया। मॉडल के मुताबिक उसके कई परिचितों ने जब पॉर्न साइड पर उसे देखा, तब इसके बारे में उसे पता चला | मॉडल को जानकारी मिलने से पहले ही इस वीडियो को करीब चार लाख लोग देख चुके थे। आखिरकार मॉडल ने जब इस संबंध में अपनी टीम के विजेंद्र और मिलिंद से संपर्क किया तो उन्होंने उसे टका सा जवाब दे दिया | फ़िलहाल मामले की तफ्तीश में जुटी है |