मुगलसराय वेब डेस्क / शराब तस्करों का गिरोह बोलेरो जीप की छत में सीक्रेट चेंबर बनाकर उसमें शराब छुपाता था और बिहार में घर पहुँच सप्लाई किया करता था | पुलिस ने इस मामले में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है |
दरअसल बिहार में शराबबंदी के चलते कई गिरोह इसकी तस्करी में जुटे है | अभी तक नेपाल से आसानी से शराब मुहैया हो जाती थी | लेकिन भारत नेपाल संबंध ख़राब होने के बाद महीने भर से शराब तस्करी में कमी आई है | लिहाजा बिहार से सटे उत्तरप्रदेश के कई इलाकों से शराब की अवैध आपूर्ति की जा रही है | इसी कड़ी में एक नेपाली युवक उस समय पकड़ा गया, जब उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने उसकी बोलेरो गाड़ी की जाँच की |
दरअसल पुलिस को पता चला कि महीने भर से कई ऐसे वाहन उत्तरप्रदेश से शराब लेकर उसे बिहार में ठिकाने लगा रहे है | सूचना के मुताबिक उन वाहनों में तस्करी के लिए सीक्रेट चेंबर भी बने है | पुलिस ने चेकिंग कर एक ऐसे शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो उसकी आंखों में धूल झोंकने के लिए अनोखे तरीके से शराब की तस्करी कर रहा था | पुलिस ने एक नेपाली युवक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि बिहार में चुनाव पूर्व से शराब की मांग अचानक बढ़ गई है | शराबबंदी लागू रहने से ज्यादातर तस्कर इसकी सप्लाई के लिए उत्तरप्रदेश और नेपाल पर निर्भर है | यूपी से बिहार बॉर्डर क्रॉस कर ये लोग सीमा पर ही शराब की आपूर्ति कर रहे है | सूचना के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार बॉर्डर पर चंदौली इलाके में पुलिस ने इन तस्करों पर लगाम लगाना शुरू कर दिया है |
पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए शराब तस्करों ने अपने कई वाहनों में सीक्रेट चेंबर बनाये है | चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे ही वाहनों को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया है |
पकड़ी गई बोलेरो जीप की छत में बाकायदा एक चेंबर बना रखा था, इसमें लाखों की शराब छुपाकर उसे बिहार में ठिकाने लगाए जाता था | पुलिस के मुताबिक जीप में शराब के अलावा किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है | तस्करों ने पुलिस की सख्ती को देखते हुए बोलेरो जीप की छत में बनाई गए सीक्रेट चेंबर को दिखाया | इस चेंबर में अंग्रेजी शराब की सैकड़ों बोतलें छुपा कर रखी गई थीं | यह चेंबर जीप के ऊपरी और निचले हिस्से दोनों में था | दोनों चेम्बरों में तस्करों ने शराब की बोतलें छुपाई हुई थीं |
ये भी पढ़े : कोरोना वायरस से मौतों के मामले में इटली को पीछे छोड़ 5वें नंबर पर पहुंचा भारत , संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 16 के पार , हर रोज आ रहे है औसतन 50 हजार केस
एक ही खेप में ये तस्कर तकरीबन दो लाख रुपये से ज्यादा कीमत की अंग्रेजी शराब छुपाकर ले जाते थे | पुलिस ने इस वाहन की जप्ती के बाद नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है | चंदौली के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि ऐसे गिरोह की धर पकड़ तेज कर दी गई है |