30 किलो के गांजा के साथ दो गिरफ्तार |

0
8

पुलिस ने रायपुर में 30 किलो गांजे के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है |  पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बैग में 15-15 किलो गांजा मिला है |  जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार आंकी जा रही है | 

जानकारी के मुताबिक रायपुर नलघर चौक के पास ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रहे थे l इस दौरान उन्होंने बाइक सवार दो युवको को रोका जिनकी बाइक में नंबर नहीं लिखा था l जब ट्रैफिक पुलिस ने दोनों युवको से पूछताछ की तो दोनों हड़बड़ा गए l जिससे ट्रैफिक पुलिस को उन दोनों पर शंका हुई और जब उनके पास रखे बैगो की जांच की गयी तो उन बैगो से भारी मात्रा में गांजा मिलने से ASI और आरक्षक की आँख फटी की फटी रह गयी l जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने इस घटना की जानकारी अपने संबंधित अधिकारियो को दी और कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अवैध गांजे समेत दोनों युवको को अपनी हिरासत में ले लिया है l दोनों युवको से पूछताछ जारी है l   गिरफ्तार दोनों आरोपी संजय कुर्मी औऱ मलेश पडाल ओडिशा के मलकान गिरी के रहने वाले हैं |  मलकानगिरी से बाइक में सवार होकर गांजा दुर्ग ले जा रहे थे |  लेकिन रास्ता भटक गए और नलघर चौक पहुंच गए |