रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा
भिलाई / छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक 26 साल की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | बताया जा रहा है कि युवती की शादी तय हो गई थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते शादी टल गई। इस बात का सदमा युवती बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने खुदकुशी कर ली।घटना भिलाई के राधिका नगर इलाके की है | घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुची सुपेला पुलिस ने लाश का पंचनामा कर उसे पीएम के लिये भेज दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका युवती की मार्च में ही सगाई हुई थी और लॉकडाउन के कारण शादी की डेट आगे बढ़ गई थी | जिसके बाद से वह डिप्रेशन में थी | मृतिका का नाम रानी चौधरी है | दरअसल रानी की शादी यूपी निवासी विकास चौधरी नामक युवक से मार्च महीने में होनी थी | जिसकी पूरी तैयारी हो गई थी। लेकिन कोरोना महामारी के लॉकडाउन होने के कारण शादी पोस्टपोंड हो गई | विकास दुबई में काम करता है। जो दुबई से लौटकर यूपी आ चुका है। शादी पोस्टपोंड होने से रानी अक्सर थोड़ी गुमसुम रहने लगी थी।
बताया जा रहा है कि बुधवार को रानी ने अपने मंगेतर से फोन पर बात भी की थी | फिलहाल युवती की आत्महत्या मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है। घटनास्थल से अब तक किसी भी प्रकार की कोई भी सुसाइडल नोट बरामद नही हुआ है। बहरहाल सुपेला पुलिस मामले की विवेचना कर रही है | इस मामले में मृतका के मंगेतर विकास चौधरी से भी पूछताछ की जाएगी |