रायपुर के एमएमआई अस्पताल में आज से नई सरकार , संस्थापक ट्रस्टियों ने मैनेजमेंट की बागडोर संभाली , किया ऐलान – मरीजों को जल्द मिलेगा रियायती दरों में उच्च कोटी का इलाज , छत्तीसगढ़ शासन से तालमेल कर जनता के बेहतर इलाज का होगा पुख्ता बंदोबस्त , नए मैनजेमेंट का गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत

0
8

रायपुर / रायपुर के एमएमआई अस्पताल में अब नए प्रबंधन ने बागडोर संभाल ली है | महेंद्र धाड़ीवाल और लूणकरण जैन समेत समस्त पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ सरकार को आश्वस्त किया है कि कोरोना समेत सभी गंभीर बिमारियों के इलाज के लिए इस अस्पताल में अब आम मरीजों का इलाज हो सकेगा | इसके लिए और पुख्ता प्रबंध किये जायेगे | आज संस्थापक सदस्यों ने मैनेजमेंट की बागडोर अपने हाथों में ले ली | इस मौके पर अस्पताल और नर्सिंग कॉलेज स्टाफ ने उनका हार्दिक स्वागत किया | नए मैनेजमेंट के सदस्यों को उनके उज्जवल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी गई | इस मौके पर लूणकरण जैन और महेंद्र धाड़ीवाल ने कहा कि सभी वर्करों और सहयोगियों की समस्याओं का जल्द निराकरण किया जायेगा | उन्होंने कहा कि किसी को भी कोई असुविधा हो तो वे अपनी परेशानी नए मैनेजमेंट के संज्ञान में ला सकते है |  

रायपुर का एमएमआई अस्पताल लंबे समय से इसके संस्थापक सदस्यों की अनुपस्थिति की बांट जोह रहा था | आखिरकर उन्हें न्याय मिल ही गया | लंबे समय तक चली क़ानूनी लड़ाई के बाद बिलासपुर हाईकोर्ट ने मामले के निपटारे के लिए रजिस्ट्रार फार्म्स एंड सोसायटी को अधिकृत किया था | एक आदेश में रजिस्ट्रार फार्म्स एंड सोसायटी ने इसके कुल 11 संस्थापक सदस्यों को ही वैधानिक सदस्य करार देते हुए 61 सदस्यों को अयोग्य घोषित कर दिया था | आदेश में 21 दिनों के भीतर संस्थापक सदस्यों के  बीच चुनाव कराने के निर्देश दिए गए थे | संस्थापक सदस्यों ने इसे भी विधिवत संपन्न कर पदाधिकारियों की नियुक्ति की | इसके बाद संस्थापक सदस्यों ने एमएमआई का कार्यभार ग्रहण किया | 

नए मैनेजमेंट ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुराने मैनेजमेंट और अयोग्य ठहराए गए सदस्यों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया | वरिष्ठ ट्रस्टी लूणकरण जैन और महेंद्र धाड़ीवाल ने न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ से चर्चा करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता गरीब और ऐसे मरीजों को समुचित इलाज उपलब्ध कराना है , जो गंभीर बिमारियों से ग्रसित है | उन्होंने कहा कि जल्द ही बैठक कर इस अस्पताल और इसके सहयोगी संस्थानों के आधुनिकीकरण पर फैसला लिया जायेगा |