रायपुर / पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष व प्राइवेट छात्रों की परीक्षा के आवेदन पर एक बार फिर लॉकडाउन का असर पड़ सकता है। पूर्व के निर्देश के अनुसार सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 जुलाई से शुरू होगी, लेकिन अब लॉकडाउन 6 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।
ऐसे में आवेदन प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है। सायबर कैफे बंद होने की वजह से विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाएंगे। हालांकि आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त है, लेकिन लॉकडाउन से छात्रों को काफी परेशानी होगी। आवेदन तिथि बढ़ाने को लेकर अभी तक विवि की तरफ से कोई आदेश नहीं आया है, लेकिन छात्र तिथि बढ़ाने की मांग करने लगे हैं। विवि के सूत्रों के अनुसार आवेदन तिथि बढ़ सकती है। इसे लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित कॉलेजों के प्राचार्यों से चर्चा की जा रही है।
प्रथम वर्ष के दाखिले के लिए अभी इंतजार करना होगा। दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने के लिए विवि को शासन के आदेश का इंतजार है। पूर्व में संभावना जताई गई थी कि अगस्त के पहले हफ्ते में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी, लेकिन लॉकडाउन का समय बढ़ने से एक बार फिर दाखिले की प्रक्रिया टल गई है। प्रथम वर्ष के दाखिले की तिथि पर विवि कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है।
ये भी पढ़े : बड़ी खबर : रायपुर के एमएमआई अस्पताल में बवाल मचाने वाले होंगे गिरफ्तार , अयोग्य सदस्यों पर गिर सकती है पुलिस की गाज , अस्पताल में आज से नई सरकार का दौर , मूल संस्थापक सदस्य लेंगे नियमानुसार कार्यभार , जनहित में अस्पताल का कानूनन कार्यभार ग्रहण करेंगे संस्थापक सदस्य
विवि ने 12वीं बोर्ड में पास सभी छात्रों की जानकारी माशिमं से मांगी है। विवि का कहना है कि विद्यार्थियों की जानकारी विवि के पास होने से ऑनलाइन दाखिले के समय विद्यार्थियों से होने वाली गलतियों का क्रॉसचेक हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते राज्य शासन ने प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को परीक्षा से राहत दी है। प्राइवेट व अंतिम वर्ष के छात्रों को परीक्षा देनी होगी।