Friday, September 27, 2024
HomeMadhya Pradesh70 से अधिक बच्चों को विटामिन 'ए' की दवा पिलाने वाली सरकारी...

70 से अधिक बच्चों को विटामिन ‘ए’ की दवा पिलाने वाली सरकारी कर्मी निकली कोरोना पॉजिटिव, गांव -गांव में टीकाकरण अभियान के तरह इस महिला ने बच्चों को पिलाई थी दवाई, संपर्क में आये सभी बच्चों समेत आधा सैकड़ा से ज्यादा कर्मियों को क्वारेंटाइन के निर्देश, कई के कोरोना सैंपल लिए गए, स्वास्थ विभाग ने सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

खरगोन वेब डेस्क / सरकार के स्वास्थ विभाग की ओर से ‘आशा सहयोगियों’ की टीम ने शहरों से लेकर गांव तक बच्चों को विटामिन का बूस्टर देने का मोर्चा संभाला हुआ है | इस बीच टीम में शामिल एक महिला कर्मी जाने अंजाने कोरोना पॉजिटिव हो गई | जब तक जाँच रिपोर्ट आती वो सैकड़ों लोगों के संपर्क में आई थी | खासतौर पर 70 से अधिक बच्चों को उसने विटामिन ए की दवा पिलाई थी | अब उन बच्चों के परिजन चिंता में है | हालाँकि सभी बच्चों को प्रशासन ने क्वारेंटाइन करने के निर्देश दिए है |

मामला मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले का है | यहाँ करीब 70 बच्चों पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है | उन बच्चों की अब कोरोना जाँच होगी | दरअसल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिन 5 साल के 70 बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई | उस टीम में शामिल आशा सहयोगी कोरोना संक्रमित निकली है | ये सूचना फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया है| इलाके के आयुष डॉक्टर ने इस मामले की पुष्टि की है |

बताया जाता है कि जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर बरुड़ में बच्चों को हाल ही में विटामिन का बूस्टर दिया गया था | इस टीम में शामिल 50 वर्षीय एक आशा सहयोगी महिला कार्यकर्ता कोरोना संक्रमित निकली | जानकारी के मुताबिक महिला सहयोगी के नेतृत्व में शुक्रवार को आगनवाड़ी क्रमांक 10 पर महाकाल मंदिर के सामने लगभग 70 छोटे बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई थी | स्वास्थ विभाग का कहना है कि महिला के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आने के बाद महिला के कान्टैक्ट में आए करीब 36 लोगों के सैंपल लिए गए हैं | साथ ही उन लोगों की सूची तैयार की जा रही है | जो उसके संपर्क में आये थे |

इलाके की आयुष डॉक्टर प्रमिला रावत ने बताया कि महिला के संक्रमित पाए जाने के बाद जिन बच्चों को विटामिन ए का सीरप पिलाया गया था, उन सभी के सैंपल भी लिए जाएंगे | उन्होंने बताया कि आशा सहयोगी का कोरोना सैंपल 24 जुलाई को लिया गया और 26 जुलाई को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी | जबकि 25 जुलाई को बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई गई थी |

रिपोर्ट मिलने के बाद संक्रमित महिला को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है | इसके बाद एक अन्य टीम किट पहनकर ग्रामीणों के सैंपल इक्कठा कर रही है | आयुष डॉ. प्रमिला रावत का कहना है अभी तक 36 लोगों के सैंपल लिए गए हैं | शेष के भी सैंपल लेने का काम जारी है | उनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री में जितने लोग आए हैं उनकी सूची तैयार की जा रही है | जैसे ही सूची आ जाती है सारे लोगों के सैंपल लिए जाएंगे |

उन्होंने बताया कि उन बच्चों का भी सैंपल लिए जाएंगे, जो इस महिला के संपर्क में आये थे | उन्होंने बताया कि उस सत्र में विटामिन ए की गोलियां नहीं सीरप पिलाया गया था | उसमें टीकाकरण प्रोग्राम भी किया गया था | उन्होंने बताया कि गांव में सम्बंधित जगह को कंटेनमेंट एरिया बना दिया गया है | मामले की जाँच के निर्देश दिए गए है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img