Friday, September 27, 2024
HomeChhatttisgarhबड़ी खबर : रायपुर के एमएमआई अस्पताल में बवाल मचाने वाले होंगे...

बड़ी खबर : रायपुर के एमएमआई अस्पताल में बवाल मचाने वाले होंगे गिरफ्तार , अयोग्य सदस्यों पर गिर सकती है पुलिस की गाज , अस्पताल में आज से नई सरकार का दौर , मूल संस्थापक सदस्य लेंगे नियमानुसार कार्यभार , जनहित में अस्पताल का कानूनन कार्यभार ग्रहण करेंगे संस्थापक सदस्य

रायपुर / रायपुर के लालपुर स्थित एमएमआई अस्पताल का आज विधिवत कार्यभार ग्रहण होगा | इस दौरान शांतिभंग और तनाव फ़ैलाने की कोशिश करने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई के आसार है | बताया जा रहा है कि संस्थापक सदस्यों को डराने धमकाने और उन्हें कार्यभार ना सौंपने को लेकर कई आवारा तत्व अस्पताल में दाखिल हो सकते है | लिहाजा संस्थापक सदस्यों ने अपने इस अंदेशे से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया है | उन्होंने बताया है कि क़ानूनी कार्य में बाधा डालने के लिए कुछ तत्व मौके पर शांति भंग की कोशिश कर सकते है |

रायपुर के एमएमआई अस्पताल में मैनेजमेंट को लेकर कई सालों तक चली क़ानूनी लड़ाई में अदालत ने अंतिम निर्णय के लिए रजिस्ट्रार फर्म्स एंड सोसायटी को अधिकृत किया था | यहां भी कई वर्षों तक हुई सुनवाई के बाद संस्थापक सदस्यों को ही एमएमआई ट्रस्ट का वैधानिक ट्रस्टी माना गया | फैसले में कहा गया कि मात्र 11 सदस्य ही इसके वैधानिक ट्रस्टी है | शेष 61 सदस्यों को ट्रस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया | उधर एमएमआई के मौजूदा मैनेजमेंट ने संस्थापक सदस्यों को कार्यभार सौंपने से रोकने के लिए कई क़ानूनी दांवपेंच खेले | लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई | बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रार फर्म्स एंड सोसायटी के फैसले को लागू करने के लिए संस्थापक सदस्यों ने सारी क़ानूनी खानापूर्ति कर ली है | संस्थापक सदस्यों के बीच चुनाव प्रक्रिया और कार्यभार संबंधी रुपरेखा तय कर प्रशासन को अवगत कराया गया है |

Previous article
Next article
bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img