Friday, September 27, 2024
HomeEntertainmentअभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर से अब उठेगा पर्दा , रिया चक्रवर्ती...

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर से अब उठेगा पर्दा , रिया चक्रवर्ती का खुला काला चिट्ठा , कभी भी हो सकती है गिरफ्तार , इस बार मुंबई नहीं बल्कि पटना पुलिस खोलेगी रहस्यों पर से पर्दा , पहले ही झटके में सामने आई रिया की असलियत , दी थी सुशांत को धमकी, तुम्हारी मेडिकल रिपोर्ट कर दूंगी लीक, FIR में सुशांत के 17 करोड़ के नदारद होने का जिक्र 

पटना / सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर मुंबई पुलिस की तफ्तीश पर सवालियां निशान पहले से ही लग रहा था | लेकिन अब उसकी पुष्टि भी होने लगी है | पटना में रिया चक्रवती के खिलाफ FIR दर्ज की गई है | राजीव नगर पुलिस थाने में पांच पन्नों की FIR में रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को फंसाकर उसके 17 करोड़ रूपये गायब करने का आरोप लगा है | रिया के अलावा  इंद्रजीत , संध्या शोविक चक्रवर्ती का नाम भी दर्ज है | सुशांत के पिता ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती ने साजिश के तहत सुशांत को फंसाया और फिर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया | उन्होंने उनकी हत्या से भी इंकार नहीं किया है | सुशांत के पिता ने कई ऐसे तथ्य पुलिस के समक्ष रखे है , जिसे मुंबई पुलिस अपनी जांच में दरकिनार करती रही है | उधर गिरफ्तारी से बचने के लिए रिया चक्रवर्ती ने तिकड़म शुरू कर दी है | बीती रात से ही उसके घर कानून के जानकारों का डेरा लगा हुआ है | 

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज एफआईआर में कई गंभीर आरोप लगाए हैं | सुशांत के पिता ने अपने बयान में कहा है कि उनका बेटा सुशांत फिल्म लाइन छोड़ कर केरल में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था, उसका दोस्त महेश उसके साथ कुर्ग जाने के लिए तैयार था तब रिया ने इस बात का विरोध किया था कि तुम कही पर नहीं जाओगे | उन्होंने पुलिस को बताया कि रिया ने धमकी दी थी कि अगर मेरी बातें नहीं मानोगे तो मैं मीडिया में तुम्हारी मेडिकल रिपोर्ट दे दूंगी और सबको बता दूंगी कि तुम पागल हो | 

उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि जब रिया ने देखा किसुशांत उसकी बात नहीं मान रहा है और उसका बैंक बैलेंस भी बहुत कम रह गया है तो रिया को लगा कि अब सुशांत उसके किसी काम का नहीं है | उनके मुताबिक रिया लंबे समय से सुशांत के साथ रह ही थी | वो 8 जून को सुशांत के घर से काफी सारा सामान मसलन कैश, जेवरात, लैपटॉप, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड और उनके पिन नम्बर, सुशांत के अहम दस्तावेज और इलाज के सारे कागज लेकर चली गई थी | 

केके सिंह के बयान में आगे लिखा था कि उसने मेरे बेटे सुशांत का फोन नम्बर भी अपने फोन में ब्लॉक कर दिया था | उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद सुशांत ने अपनी बहन और उनकी बेटी को फोन किया था | इस फोन में उसने अंदेशा जताते हुए कहा था कि रिया मुझे कहीं फंसा देगी, वो यहां से काफी सामान लेकर चली गई है| उसने यह भी कहा कि रिया उसे धमकी देकर गई है कि अगर तुमने मेरी बात नहीं मानीं तो तुम्हारे इलाजे के सारे कागज मीडिया को दे दूंगी और कह दूंगी कि तुम पागल हो, तुम्हे कोई काम नहीं देगा और तुम बर्बाद हो जाओगे | 

सुशांत के पिता ने पुलिस को बताया कि रिया के चलते वो काफी घबराया हुआ था | उन्हें अंदेशा है कि रिया ने साजिश के तहत उनके बेटे की जान ली है | इस स्टेटमेंट में उन्होंने यह भी कहा कि 8 जून को को दिशा जिसे रिया ने ही सुशांत के पास अस्थाई तौर पर सेकेट्री नियुक्त किया था, उसने आत्महत्या कर ली थी | इसके कारण मीडिया में काफी खबरें चलने लगीं और उनके बेटे सुशांत को काफी घबराहट होने लगी | उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने रिया से संपर्क करने की बहुत कोशिश की लेकिन रिया ने सुशांत का नम्बर ब्लॉक कर दिया था | उनके मुताबिक सुशांत को अंदर ही अंदर बहुत डर था कि कहीं रिया उसे दिशा की आत्महत्या के लिए फंसा ना दे | उसे जिम्मेदार न बता दे | फ़िलहाल पटना पुलिस एक दस्ता मुंबई पहुँच चूका है | आज यह दस्ता मुंबई पुलिस को इस मामले में दर्ज FIR की जानकारी देकर विवेचना में सहयोग की पेशकस करेगा | अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि पटना पुलिस रिया चक्रवर्ती और उसके पारिवारिक सदस्यों को इस मामले गिरफ्तार भी कर सकती है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img