भरतपुर / राजस्थान के भरतपुर के एक थाने में पुलिस एस्कार्ट के साथ पहुंचे एक शख्स ने ऐसी रोलबाजी दिखाई कि पुलिसकर्मी हैरत में पड़ गए | वो उसे बड़ा अधिकारी समझ बैठे | इस शख्स ने भी जमकर रंग दिखाया | एक मामले को लेकर उसने थाने में ही एक पुलिसकर्मी पर जमकर थप्पड़ रसीद किये | फिर उसे लाइन अटैच और वर्दी उतरवाने की धमकी भी दे दी | थाने में मौजूद इस शख्स को देखकर पुलिस कर्मी तनाव में आ गए | उन्होंने सीनियर अधिकारियों को मामले से अवगत कराया | इसके बाद इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है | जो फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर ना केवल पुलिस एस्कॉर्ट की सुविधा ले रहा था बल्कि थाने में आकर कई पुलिसकर्मियों को मारता,पीटता और धमकाता था | वह उन्हें ट्रांसफर कराने के नाम पर ठगता भी था |
जानकारी के मुताबिक यह शख्स खुद को आईएएस और विदेश मंत्रालय में तैनात बताकर रौब झाड़ता था | मामले ने उस समय तूल पकड़ा जब वह अपने परिचितों की एक शिकायत लेकर स्थानीय चिकसाना थाने पहुंचा | यहां उसने खुद को एक आईएएस अधिकारी बताकर पुलिस कर्मियों पर रौब झाड़ा | फिर एक पुलिसकर्मी की थाने में पिटाई भी कर दी | इस शख्स ने अपना नाम सौरभ कुमार बताया था | इसके रंगढंग को देखकर पुलिस कर्मियों ने मार खाने के बाद उसे सैल्यूट किया व कुर्सी पर बैठाया | यही नहीं उसकी फटकार भी सुनी | लेकिन मामला कुछ पुलिसकर्मियों के गले नहीं उतरा | उन्होंने सीनियर अधिकारियों को आपबीती सुनाई | उन्हें यह भी बताया कि इस अफसर ने जबरदस्ती थाने के अंदर आने के बाद पुलिसकर्मी को थप्पड़ भी जड़ दिया था |
उधर अफसरों ने जब तहकीकात की तो पता चला कि यह शख्स फर्जी आईएएस बनकर ठगी की कई वारदातों को अंजाम दे चूका है | उसकी पहचान सौरभ उर्फ विष्णु निवासी लुहासा थाना, नदबई के रूप में की गई है | पता चला कि कई जिलों में उसके खिलाफ अनेकों आपराधिक मामले दर्ज हैं | इसने कई लोगों को उनके बच्चों को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर कई लाखों रुपये की ठगी की थी | यह आरोपी पहले भी गिरफ्तार हो चुका है | यही नहीं उसने कई बार पुलिस के अधिकारीयों को फ़ोन कर अपने आपको आईएएस अधिकारी बताकर पुलिस की एस्कॉर्ट सेवा भी कई बार ली थी |
पुलिस ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया | इसके बाद स्थानीय थाने में उसकी जमकर खबर ली गई | पुलिस इस फर्जी आईएएस अधिकारी से पूछताछ में जुटी है | यही नहीं मामले के खुलासे के बाद वो पुलिस अधिकारी भी हैरत में है , जिन्होंने इस फर्जी आईएएस को एस्कॉर्ट सुविधा दी थी | भरतपुर के चिकसाना थाना प्रभारी रामनाथ गुर्जर ने बताया कि यह फर्जी आईएएस अधिकारी बेहद ही चालू किस्म का है | फ़िलहाल गिरफ्तार कर उससे पूछताछ जारी है |