रिपोर्टर – अरविंद यादव
महासमुंद / छत्तीसगढ़ के महासमुंद पुलिस ने नकली नोट छापकर खपाने वाले गिरोह के 5 लोगो को गिरफ्तार किया है | आरोपियों के पास से पुलिस ने 21 लाख 27 हजार के नकली नोट, कम्प्यूटर, कलर फोटो कॉपी मशीन,पेपर कटर,और पेन ड्राइव समेत अन्य सामान बरामद किया है | बताया जा रहा है कि यह गिरोह पिछले तीन साल से नकली नोट छापने और खपाने का काम कर रहा था | आरोपी 25 हजार के असली नोट के बदले 1 लाख के नकली नोट देते थे | आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 489 क,ख,ग,घ, के तहत कार्यवाही की गई है !
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी की नकली नोटों का सौदा नदी मोड के बेलसोंडा के पास होने वाला है | सुचना पर महासमुंद पुलिस नदी मोड के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी | इसी बिच मोटर सायकल पर दो व्यक्तियों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बलौदाबाजार मे रह रहे अपने साथियो के बारे मे भी बताया जिसके बाद 3 अन्य लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया | पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि पहले वह 10 और 20 की नोट छाप कर भीड़ भाड़ वाले इलाके में खपाता था | जिसके बाद उसने 500 और 100-100 के नोट छापने का प्लान बनाया था | आरोपी ने बताया कि रायपुर के एक बड़े व्यापारी ने उससे 15 लाख रुपये के नकली नोट की मांग की थी, उसे डिलीवरी देने वो नदी मोड़ के पास पहुंचा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया |
आशंका व्यक्त की जा रही है कि आने वाले त्यौहारों में इन नकली नोटों को खपाने की योजना थी | लेकिन इससे पहले ही मामला फूट गया है। हालांकि एसपी प्रफुल्ल ठाकुर का यह भी कहना है कि इस तरह से कई और गिरोह सक्रिय हो सकते हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है। इस मामले के तार किन किन लोगों से जुड़े है पुलिस इसकी भी जांच पड़ताल करेगी |
पुलिस ने आरोपियों से कुल 21 लाख 27 हजार नकली नोटों के को जप्त कर लिया है| सभी 5 आरोपी बलौदाबाजार सरसींवा के रहने वाले है | जिनकी पहचान कलाराम नायक, मुन्नालाल भारती, दुर्गा कुर्रे, रेशम कोसले, भूपेंद्र जांगड़े के रूप मे की गईं है | फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों पर धारा 489 क, ख, ग, घ के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है |