जगदलपुर एयरपोर्ट पर लगे भारतीय विमानन प्राधिकरण का मोनो हटाना दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय-दिनेश कश्यप पूर्व सांसद

0
7

रिपोर्टर-रफीक खांन

जगदलपुर – बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने बस्तर वासियों को 5 अगस्त से पुनः जगदलपुर से हवाई सेवा शुरू होने पर बधाई दी है । और आशा जताते हुए कहा है कि, इससे बस्तर में तरक्की का मार्श प्रशस्त होगा। साथ ही यह हवाई सेवा प्रारंभ होने से आमजन के अलावा बड़े उद्योगपतियों या व्यवसायी वर्ग के लोगों को रायपुर व हैदराबाद तक यह यात्रा सुलभ हो जाएगी। इस सेवा के शुरू होने से बस्तर में पर्यटन उद्योग धंधों के क्षेत्र में जो आपार संभावनाएं है । उससे बस्तर के लोगों को फायदा पहुॅचने के साथ ही काफी राहत भी मिलेगी ।

पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह का भी आभार व्यक्त किया है । और कहा है कि, हवाई चप्पल पहनने वालों को भी हवाई यात्रा की सुविधा मिल सके । इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी व डाॅ. रमन सिंह के सार्थक प्रयास से बस्तर हवाई से जुड़ रहा है । जिसके लिए बस्तर की जनता सदैव उनकी आभारी रहेगी। बस्तर की जनता के लिए उड़ान योजना एक सौगात की तरह है । जिसमें आम आदमी हवाई जहाज में सफर कर सकेगा ।

https://youtu.be/x-WnWM8Px-A

इस दौरान पूर्व सांसद ने केन्द्र सरकार की सौगात का वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा श्रेय लेने पर रोष व्याप्त करते हुए कहा है कि, बस्तर की जनता को केन्द्र सरकार की योजनाओं से मिल रहे फायदे पर केवल अपना ठप्पा लगाना उचित नहीं है। एयरपोर्ट के बाहरी द्वार पर पूर्व में भारतीय विमानन प्राधिकरण का मोनो लगा हुआ था । जिसे हटाकर छत्तीसगढ़ शासन का मोनो श्रेय लेने के लिए लगा दिया गया ।

छत्तीसगढ़ शासन के मोनो लगाने का मैं विरोध नहीं कर रहा हूॅ । किन्तु विमानन प्राधिकरण का मोनो हटाना ओछी राजनीति का प्रतिक है। उसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना समेत तमाम योजनाओं में राज्य शासन द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता बंद करके केवल योजनाओं का नाम बदलने में उतारू है यह सरकार ।