छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना के 245 मरीज आये सामने ,फिर दो कोरोना संक्रमितों की मौत, 228 हुए डिस्चार्ज

0
9

रायपुर /  छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 245 नए मामले सामने आए हैं और 228 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं, आज 2 संक्रमितों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार आज रायपुर से 88, बिलासपुर से 50, दुर्ग से 49, राजनांदगांव से 18, बलौदाबाजार से 14, महासमुंद से 05, बेमेतरा व कबीरधाम से 04-04, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कोरिया, बस्तर व कांकेर से 02-02, रायगढ़, बालोद व सरगुजा से 01-01 नए मरीजों की पुष्टि हुई हैं ।

प्रदेश अब तक कोरोना के कुल 7863 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 5172 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 45 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2646 मरीजों का उपचार जारी है।