Friday, September 20, 2024
HomeChhatttisgarhठगों का ऐसा गिरोह जो सिर्फ पुलिस वालों का करता है शिकार...

ठगों का ऐसा गिरोह जो सिर्फ पुलिस वालों का करता है शिकार , पुलिसकर्मियों के खातों से रकम उड़ाने में माहिर इस गिरोह को पकड़कर राहत की सांस ली पुलिस ने , छत्तीसगढ़ में इस गिरोह ने करोड़ो का वारा-न्यारा किया , 40 लाख की ठगी की शिकायतों के बाद पुलिस ने धर दबोचा , देखे वीडियों

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल 


राजनांदगांव / कई ऐसे मामले सामने आते है जब खाकी वर्दी का दुरूपयोग कर कुछ पुलिसकर्मी जनता से जोर जबरदस्ती रिश्वत की मांग करते है | ऐसी शिकायतों के सामने आने के बाद दोषी कर्मियों पर कार्रवाई भी होती है | लेकिन ऐसी घटनाओं से पुलिस महकमा बदनाम होता है | हैरत करने वाला यह मामला राजनांदगांव से सामने आया है | पता पड़ा कि एक गिरोह ऐसा है जो सिर्फ पुलिस कर्मियों पर ही अपना निशाना साधता है | वो पुलिस कर्मियों के खातों पर सेंधमारी कर ऑनलाइन तरिके से रकम अपने खातों में ट्रांसफर कर लेता है | ये गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है | 

दरअसल आधुनिकता के इस दौर में अपराध के तरीकों में  भी बदलाव आया है | राज्य में ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार हुई वृद्धि में पुलिस कर्मी भी शिकार होते चले गए | खोजबीन के दौरान पता पड़ा कि कई ठगों ने ऑनलाइन केश ट्रांसफर कर कई पुलिसकर्मियों को भी चूना लगा दिया | इस दौरान कुछ ने तो रकम के स्रोत पूछे जाने के भय से चुप्पी साध लेना ही मुनासिब समझा | लेकिन कई पीड़ितों ने अपनी मेहनत की कमाई लूट जाने की वजह से अपनी आपबीती पुलिस को बताई | उधर ठगी के नए-नए तरीकों की जांच के बाद पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के कारोबार से जुड़े नटवरलालों को खोज निकाला | 
    

छत्तीसगढ़ के महासमुंद, कांकेर, राजनांदगांव, दंतेवाड़ा, रायपुर, सरगुजा, बिलासपुर सहित कुछ जिलों में सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के साथ इन शातिर ठगों ने चंद दिनों में ही लगभग 40 लाख रुपए की ठगी की थी। बीते दिनों 16 जुलाई को राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी थाने में सेवनिवृत्त पुलिसकर्मी भगवान सिंह सलामे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक फोन कॉल में अपने आप को पेंशन अधिकारी बताकर उनसे एक ठग ने एटीएम कार्ड की संपूर्ण जानकारी ले ली और उनके खाते में जमा 18 लाख 33 हजार रूपये निकाल लिए।  मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। इसी बीच राजनंदगांव सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से भी इसी तरह का मामला सामने आया। जिसपर  राजनंदगांव, महासमुंद और दंतेवाड़ा पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों की तलाश में लगाई गई। इस दौरान पुलिस को कुछ सुराग मिले और पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। 

पुलिस ने सेवा निवृत्त  पुलिसकर्मियों के साथ ठगी करने वाले बिहार के लीलावरण थाना बंधवापुरूवा निवासी आरोपी बाबर अली हेम्ब्राम, मनोज कुमार, रोहित कुमार यादव, पिंटू कुमार मंडल, जितेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया है। राजनंदगांव पुलिस ने इस मामले का खुलासा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया है।

https://youtu.be/K7Qd41FqFUU

पुलिस की गिरफ्त में आए ये शातिर ठग सेवा निवृत्त  पुलिसकर्मियों से पेंशन अधिकारी बनकर उन्हें पेंशन राशि, पीएफ सहित अन्य मामलों में उलझाते  थे और एटीएम कार्ड पर अंकित नंबर पुछकर उनके बैंक खाते से सारे रुपए निकाल लेते थे। यह  सेवानिवृत्ति पुलिसकर्मियों के बारे में ऑनलाइन ही जानकारी इकट्ठा करते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को झारखंड और बिहार के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से दर्जनों मोबाइल सिम, वहीं 2 दर्जन से अधिक मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड,  लैपटॉप, कलर प्रिंटर सहित कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। इस तरह से पुलिस ने एक अंतर राज्य ऑनलाइन शातिर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img