रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना का संकम्रण थमता नजर नहीं आ रहा है | आज प्रदेश में फिर 249 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। हॉटस्पॉट रायपुर से सबसे ज्यादा 123 मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में आज कोरोना से 3 मौतें भी हुई है। अब छत्तीसगढ़ में में कोरोना से मौत का आंकड़ा 39 पहुंच गया है तो वहीं प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 2365 है। आज कुल 116 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।
राज्य में आज जिन जिलों से नए मरीज मिले है उसमे रायपुर से 123 , दुर्ग से 47 , बिलासपुर से 17 , कांकेर से 13 , जांजगीर चाम्पा से 12 , बस्तर से 11 , कोंडागांव से 06 , रायगढ़ , बलौदाबाजार , राजनांदगांव व जशपुर से 04-04 , कबीरधाम से 02 , कोरबा और नारायणपुर से 01-01 मरीज शामिल है |