रायपुर में कोरोना संक्रमित 3 मरीजों की आज हुई मौत, 39 नए मरीज हुए भर्ती, रायपुर में 30 और दुर्ग में मिले 9 मरीज, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2216, कुल मौत 39

0
8

रायपुर / रायपुर में कोरोना का कहर जारी है | शहर में आज तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई | इसमें तीनों ही मरीज कोरोना के साथ अन्य बीमारी से भी पीड़ित बताये जा रहे है | अब रायपुर में मरने वालों की संख्या 16 हो गई है | जबकि प्रदेश में 39 संक्रमित मरीज अपनी जान गँवा चुके है | इसमें स्थानीय कृष्णा नगर निवासी दस साल की एक बच्ची कोरोना से संक्रमित हो गई थी | उसे 19 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था | इलाज के दौरान उसने आज दम तोड़ दिया |

दूसरी मौत इदगाहभाटा निवासी वकील व कांग्रेस नेता प्रदीप उपाध्याय की हुई है | वे भी कोरोना से पहले एक अन्य बीमारी से पीड़ित थे | बताया जाता है कि उनका ह्द्य का आकार भी बढ़ गया था | उन्हें एम्स में 18 जुलाई को भर्ती किया था | दोनों फेफड़ों में कोरोना के चलते हुए इंफेक्शन से उनकी मौत हो गई | रामकुंड निवासी 52 वर्षीय एक महिला ने भी आज दम तोड़ दिया | कोरोना लक्षण दिखने के बाद उसे 22 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था | बताया जाता है कि ये महिला भी पहले अन्य बीमारी की शिकार थी |

अब प्रदेश में कोरोना से मरने वालो की संख्या 39 हो गई है | प्रदेश में अब तक 39 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग हार चुके हैं। वहीं प्रदेभर में कोरोना के कुल 6820 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 4567 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं, 2216 मरीजों का उपचार जारी है। 

ये भी पढ़े : रायपुर में कोरोना संक्रमण से कांग्रेसी नेता की मौत, अपने दोस्त के संपर्क में आने से हुए थे पॉजिटिव, दोस्त सही सलामत लेकिन नेता जी चल बसे, आप भी हो जाये सतर्क, करे मेडिकल गाइडलाइन का पालन, अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले