भारत में कोरोना वायरस की सबसे सस्ती दवा,कीमत होगी 59 रुपये , बाजार में जल्द होगी उपलब्ध , ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से मिली हरी झंडी , एंटी वायरल दवा फैविपिराविर को ब्रांड नेम फैविटॉन नाम से बाजार में लाने की अनुमति

0
6

दिल्ली वेब डेस्क / देश में जल्द ही कोरोना वायरस से निपटने वाली सस्ती और प्रभावी दवा बाजार में उपलब्ध होगी | इस एंटीवायरल दवा फैविपिराविर को ब्रांड नेम फैविटॉन को बाजार में लाने की अनुमति मिल गई है। डीजीसीआई अर्थात ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इस दवा को बाजार में लाने की अनुमति दी है | जानकारी के अनुसार इस दवा की कीमत मात्र 59 रुपये होगी। इसे ब्रिंटन फार्मास्यूटिकल्स ने तैयार किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह दवा 200 मिलीग्राम की टेबलेट के रूप में होगी। इसका अधिकतम बिक्री मूल्य 59 रुपये होगा | 

मौजूदा दौर में कोरोना से लड़ने वाली यह दवा बाजार में सबसे सस्ती होगी | इसे किसी भी स्थिति में 59 रुपये से ज्यादा कीमत पर दुकानदार नहीं बेच पाएंगे | कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि फैविपिराविर कोरोना वायरस के हल्के से मध्यम स्तर के कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए प्रभावी उपचार का विकल्प है। उसके मुताबिक फैविटॉन एक एंटीवायरल दवा है जो कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने में कोरोना मरीजों की मदद करेगी। 

ब्रिंटन फार्मा के सीएमडी राहुल कुमार दर्डा ने न्यूज टुडे से कहा कि ‘इस समय कोरोना से लड़ने की दवा की जरूरत सभी लोगो को है। उनके मुताबिक वे चाहते हैं कि ये दवा देश के हर कोरोना मरीज को मिले। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कोशिश होगी कि इसे हर कोविड सेंटर पर पहुंचाया जाए | इसलिए इसकी कीमत भी केवल 59 रुपये है जो काफी सस्ती है। उन्होंने कहा कि ‘ ये दवा उन मरीजों के लिए काफी प्रभावी साबित हो सकती है जिन्हें कोरोना का हल्का या मध्यम दर्जे का संक्रमण है।

राहुल कुमार दर्डा ने बताया कि भारत में फैविपिराविर को पहली बार नियामक प्राधिकरणों ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के तहत इस साल जून में अनुमति दी थी। उन्होंने अपने बयान में कहा कि कंपनी इस दवा को भारतीय बाजार में जल्द उपलब्ध कराएगी | जरूरत पड़ने पर विदेशों से इस दवा का आयात भी किया जायेगा |